लड़कियों को निःशुल्क स्कूटी-मोपड: बिमला
सिरसा (सिटीकिंग) इनैलो नगर पार्षद बिमला देवी ने कहा है कि चौटाला सरकार बनने उपरांत 12वीं कक्षा की शिक्षा उपरांत उच्च शिक्षा प्राप्ति के लिए कालेज जाने के लिए सरकार मुफ्त स्कूटी/मोपेड उपलब्ध करवायेगी तथा गरीब परिवारों को हर महीने 25 कि.ग्राम अनाज मुफ्त उपलब्ध करवाया जाऐगा। नगर पार्षद बिमला देवी इनैलो प्रत्याशी पदम जैन को भारी मतों के जिताने की अपील को शहर के विभिन्न वार्डों में मतदाताओं से संपर्क कर रही थी। इनैलो शासन की उपलब्धियों से मतदाताओं को अवगत कराते हुए इनैलो पार्षद ने इनैलो सरकार बनने पर प्रदेश के हर परिवार को गैस कनैक्शन (गैंस सिलेंडर व चूल्हा) भी नि:शुल्क दिया जायेगा। श्रीमती बिमला देवी ने बढ़ती महंगाई, घटते रोजगार साधन, बिजली-पानी के संकट पर बिगड़ती कानून-व्यवस्था के लिए कांग्रेसी शासन को दोषी करार देते हुए सत्ता में बदलाव लाने के लिए इनैलो प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।