सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

जनसेवा का अवसर मिला तो सिरसा विकास में कोई कसर नहीं छोडूंगा-वीरभान मेहता

सिरसा(प्रैसवार्ता) सिरसा विधानसभा के जागरूक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर अगले पांच वर्ष के लिए सिरसा क्षेत्र का प्रतिनिधि चुनने जा रहे हैं,इसलिए सभी मतदाताओं से अनुरोध है कि अपनी इस बार मतदान करते समय अपने पूरे विवेक का इस्तेमाल करें और किसी भी तरह के भ्रामक प्रचार करने वालों के झांसे में न आकर हरियाणा की राजनीति के मायने बदलने और स्वच्छ प्रदेश बनाने की लग्र और निष्ठा लेकर प्रदेश की बागडौर थामने जा रहे चौ. कुलदीप बिश्रोई के जज्बे को मजबूती प्रदान करने के लिए अपने मत का प्रयोग दो मटके उठाए औरत के सामने वाले 6 नम्बर के बटन को दबाकर मुझे जनसेवा का अवसर दें, ताकि मैं सिरसा के विकास करवा सकूं और आमजन का जीवन स्तर ऊंचा उठाने का काम कर सकूं। यह बात हजकां प्रत्याशी वीरभान मेहता ने अपने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मतदाताओं के घर-धर, दुकान-दुकान जाकर अपने हक में मतदान की अपील करते हुए कही। उन्होंने कहा कि इस अवसर को हाथ से न जाने दें और आपकी-अपनी सरकार के लिए एक बार सेवा का अवसर देने का इरादा कर मतदान करने का काम करें ताकि आने वाला समय सुखद वातावरण लेकर आप लोगों के बीच आ सकूं। श्री मेहता ने कहा कि यदि आप लोगों के सहयोग से इस बार जनसेवा का अवसर मिल गया तो सिरसा को विकास के मामले में जहां अग्रणी लाने में कोई कसर नहीं छोडृंगंा वहीं पार्टी द्वारा चुनावी घोषणा पत्र में जो योजनाएं आमजन की भलाई के लिए बनाई गई हैं उन्हें सरकार के असितत्व में आते ही लागू करवाकर बेरोजगार को रोजगार , वृर्दों की पैंशन दो हजार रूपए उपलब्ध करवाई जा सके इसके अतिरिक्त परिवार की प्रत्येक एक महिला को दो हजार रूपए गृह भत्ते के रूप में देने के साथ-साथ महंगाई पर काबू पाने और शिक्षा के नये आयाम स्थापित करने के साथ अनेक हितकारी योजनाओं का लाभ सभी को देने का काम करना है। श्री मेहता ने कहा कि जनसेवा का जज्बा लेकर आप लोगों के बीच में आया हूं और मेरे जज्बे सम्मान करते हुए एक बार और केवल एक बार जनसेवा का अवसर देने काम करें ताकि आने वाला समय सिरसा क्षेत्र की जनता के लिए और पूरे प्रदेश की जनता के लिए नया सवेरा ले कर आए और हर तरफ खुशियों का माहौल हो। श्री मेहता ने कहा कि विरोधी दलों के नेता अपनी हार देखकर बौखला गए हैं क्योंकि हजकां का एकाएक बढ़े ग्राफ और आप लोगों के बढ़ते रूझान को वह स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं। श्री मेहता ने कहा कि मैंने कभी दोगली नीतियों वाली राजनीति नहीं की बल्कि स्पष्ट और जनहितों को ध्यान में रखकर केवल सेवा भावना के साथ राजनीति की है और इस सेवाभावना को आप मुझे फलस्वरूप देने जा रहे हैं ताकि आप लोगों के सुख-दुख का साथी बनकर आपके बीच में रहकर आपकी अपेक्षाओं पर खरा उतर सकूं। इसलिए अब अधिक सोच-विचार करने का समय नहीं है और शीघ्र ही मतदान केन्द्र की तरफ कदम बढ़ाइए और दो मटके उठाए औरत के सामने वाले चिन्ह वाले बटन को दबाकर मुझे कामयाब करते हुए जनसेवा का सुअवसर देने में मेरा सहयोग किजिए ताकि जनसेवा कर आपका सहयोग और पे्रम पा सकूं। इस अवसर पर उनके साथ ओम प्रकाश फूटेला, अजमेर सेठी, सोमनाथ मिगलानी,काला सिंह प्रधान,सुरेश मिचंनावादी, रिछपाल सोढ़ी, नीरू बजाज,अभिषेक कंबोज, राय सिंह मोडियाखेड़ा ,पुरूषोतम गर्ग, धर्मपाल जिंदल, मनोहर जांगड़ा, वेद प्रकाश शर्मा, रमेश सैनी, श्री राम चौहान, चंचल खत्री, हरबंस बिश्रोई, ललित जांगड़ा, विनोद गाट, पवन बत्रा, श्याम मेहता, ओम डावर, शाम बांसल,जसप्रीत सोढ़ी, दीपक भाटिया, राजू चावला, पृथ्वीराज, मोहन लाल, नंदलाल, सुनील कुमार व राजेश कुमार सहित अनेक हजकां कार्यकर्ताओं औरपदाधिकारियों ने भी श्री मेहता के हक में मतदान की अपील की।

Post a Comment