सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

पदम जैन जीत के बिलकुल करीब

सिरसा(प्रैसवार्ता) इनेलो प्रत्याशी पदम जैन का चुनाव प्रचार पूरे यौवन पर है और प्रचार में सभी विरोधियों से जहां आगे निकल रहे हैं वहीं उनकी जनसभाओं में उमड़ रही भीड़ इस बात की गवाही दे रही है कि पदम जैन जीत के बिलकुल करीब पहुंच चुके हैं और अब तो औपचारिकता ही शेष बची है। अपने चुनाव प्रचार को और अधिक रफ्तार देते हुए आज श्री जैन ने अपने अनेक समर्थकों और इनेलो पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ नगर के मुख्य बाजार रोड़ी बाजार, पीएनबी वाली गली भादरा बाजार व एमसी मार्केट में एक-एक दुकानदार से विशेष मुलाकात करते हुए चश्में के चुनाव चिन्ह का बटन दबाकर विजयी बनाने की मार्मिक अपील की और कहा कि इनेलो की पूरे प्रदेश में लहर चल रही है और इस लहर कांग्रेस पार्टी की हवा निकाल देगी। व्यापारियों ने श्री जैन का भव्य स्वागत करते हुए उन्हें कामयाबी की दहलीज पर पहुंचाने का आश्वासन दिया। इसके उपरांत अपने तूफानी दौरे को और अधिक तेज करते हुए गांव चाडीवाल, बेगू, मोचीवाला, नारायण खेड़ा,जोधकां, कुसम्बी, केलनियां, नहराना,चौबुर्जा, बाजेकां, डिंग व मोडियाखेड़ा सहित लगभग डेढ दर्जन गांव का दौरा किया। श्री जैन का प्रत्येक गांव में फू ल मालाओं और सिक्कों तथा लड्डूओं से तोलकर उनका सम्मान किया। उक्त सभी गांव में आयोजित ग्रामीणों की जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इनेलो सुप्रीमों चौ. ओमप्रकाश चौटाला ने मुझ पर पूरा विश्वास करते हुएआपके क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतारा है और मैं आशा करता हूं की आप लोग श्री चौटाला के विश्वास को कायम रखते हुए मुझे कामयाब करने का काम करेंगे ताकि मैं आपके विश्वास पर पूरी तरह खरा उतर सकूं और आपकी भावनाओं के अनुरूप कार्य कर सकूं। श्री जैन ने कहा कि किसान हितों के लिए इनेलो पार्टी द्वारा अनेक योजनाएं बनाई गई हैं जिनमें किसानों को टयूवैल कन्कशैन मुफ्त करवाने और उसका बीमा भी सरकार द्वारा नि:शुल्क करवाया जाना है। उन्होंने कहा कि इनेलो की सरकार बनते ही किसान वर्ग को जहां बिजली-पानी जैसी सुविधाएं भरपूर मिल सकेंगी वहीं नहरी पानी खेतों की टेल पहुंचाने का काम किया जाएगा। श्री जैन ने कहा कि वृद्धों को सम्मान देने के लिए पार्टी ने दो हजार रूपए प्रति माह देने की घोषणा की है वहीं बेरोजगारों को तीन हजार रूपए बेरोजगारी भत्ता देने काम सरकार बनते ही आरंभ कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जहां तक ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की बात है इनेलो के पूर्व शासनकाल के दौरान गांव में फिरनियां, चौपाल, खेल के मैदान और पार्कों आदि का काम करवाया गया था, लेकिन कांग्रेस सरकार अपने साढ़े चार वर्ष के कार्यकाल में इनकी मुरम्मत करवाना तो दूर इनकी देखभाल तक नहीं कर पाई जिसके चलते यह सभी विकास कार्य आज धूल फांक रहे हैं वहीं इनकी हालत अत्याधिक खराब हो चुकी है। इनेलो की सरकार बनते ही इन सभी को फिर से संवारने का काम किया जाएगा ताकि काम से थकाहारा किसान, मजदूर व आम वर्ग चौपाल और पार्कों में कुछ समय व्यतीत कर दिन भर की थकान उतार सकें वहीं ग्रामीण व शहरी इलाकों में बने खेल के मैदानों को संवारने के साथ-साथ खेल का सामान उपलब्ध करवाया जाएगा ताकि खिलाड़ी ठीक से अभ्यास कर अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने इलाके का और प्रदेश का नाम रोशन कर देश व विदेश में ख्याति प्राप्त कर सके। श्री जैन ने कहा कि 13 अक्तूबर को मतदान के दिन सोच-विचार कर मतदान करें ताकि कांग्रेस जैसी जनविरोधी सरकार से आप लोगों को छुटकारा मिल सकें और महंगाई और भ्रष्टाचार से मुक्ति मिल सके। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जब-जब प्रदेश की बागडौर संभाली है आमजन को महंगाई की आग में झोंककर पूंजीपति वर्ग को फायदा पहुंचाने का काम किया वहीं किसानों की करोड़ों रूपए की भूमि अधिग्रहण के नाम पर चंद रूपए किसान के हाथों में थमाकर पूंजीपतियों के हवाले कर प्रोपर्टी डीलर की भूमिका अदा करते हुए खरबों रूपए कमीशन के रूप में पाकर अपना व अपनो को घर भरने का काम करते हुए धरती पुत्र की भावनाओं से खिलवाड़ करने का काम किया। उन्होंने कहा कि इनेलो सुप्रीमों चौ. ओमप्रकाश चौटाला ने यह स्पष्ट कर दिया है पहले तो किसी किसान को भूमिवहीन होने नहीं दिया जाएगा यदि लोकभलाई के लिए कुछ करना भी पड़ा तो किसानों की जमीन ऊचें भाव से खरीदी जाएगी और इसके अलावा दूसरे स्थान पर कृषि भूमि उपलब्ध करवाने का भी काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनहितैषी इनेलो सरकार बनाने के लिए आप लोगों को इस ओर कदम बढ़ाना होगा और एक-एक मत चश्में के निशान का बटन दबाकर उन्हें कामयाब बनाते हुए विधानसभा में भेजने का काम करें और इनेलो की सरकार बनाने में मदद करें।

Post a Comment