अजय चौटाला ने किया जनसंपर्क तेज
डबवाली(विज्ञति) मैं आपके सहयोग, समर्थन, प्यार और आर्शीवाद का हमेशा कर्जदार रहूंगा और इसे सरकार आने पर सवाया करके लौटाउंगा। यह मेरा आपसे वायदा ही नहीं बल्कि मेरे दिल की आवाज है। किसी काम के लिए आपको चंडीगढ़ या दिल्ली के चक्कर नहीं लगाने पड़ेगे बल्कि चंडीगढ़ व दिल्ली के आला अधिकारियों को आपके बीच लाकर खड़ा कर दूंगा। ये अधिकारी आपके दरवाजे पर आकर आपकी समस्याओं को जानेंगे और उन्हें दूर करेंगे। यह विश्वास इनेलो प्रत्याशी अजय सिंह चौटाला ने दिलवाया। वे डबवाली शहर में जनसंपर्क अभियान के तहत नुक्कड़ सभाओं को संबोधित कर रहे थे। आज डबवाली हलके में में अजय सिंह चौटाला को भारी समर्थन मिला और सैंकड़ों व्यक्तियों ने कांग्रेस छोड़ कर इनेलो का दामन थामा। गांव लंबी में बाजीगर समाज के खांडा सिंह, गिदर सिंह, गोदिया सिंह, छिंदा सिंह, गुरमीत सिंह, काला सिंह, गेब सिंह, बूटा सिंह, बलवंत सिंह, गुरनाम सिंह, करनेल सिंह, पप्पू, जगर सिंह, तुलसी सिंह, हंसा सिंह, गुरदीप सिंह, रक्खा सिंह, सोन सिंह, मेजर सिंह, गुरबचन सिंह, जरनेल सिंह, पोखरराम, पाली, मलकीत सिंह, डूगरराम चमकोर सिंह ने कांग्रेस छोड़ कर इनेलो में शामिल होने की घोषणा की। इसके अलावा गांव मसीतां में दर्शन सिं,ह धर्मसिंह, गगड़ सिंह, चरणजीत सिंह, बाबू सिंह, पप्पी, गुरतेज सिंह, बलदेव सिंह के अलावा शहीद उद्यम सिंह सोशल वेल्फेयर सोसायटी के प्रधान मंदर सिंह व सचिव रमन जीत सिंह ने भी कांग्रेस को अलविदा कह इनेलो ज्वाइन की। आजनगर में लकड़ मंडी एसोसिएशन अग्रवाल धर्मशाला में भीटीवावाला देसूवाला, जोगेवाला व खुईयां, मसीतां के परिवारों द्वारा जीटी रोड एसोसिएशन, मीना बाजार मार्केट व गरूद्वारा मार्केट में दुकानदारों व डाक्टर एसोसिएशन द्वारा अजय सिंह चौटाला को समर्थन दिया और उनके सम्मान में जलपान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।में
ि
अजय सिंह चौटाला डबवाली शहर में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया । अजय सिंह चौटाला ने गांधी चौक पर अपने संबोधन में कहा कि वह व्यापारी वर्ग व दुकानदारों की समस्याओं को वह भलीभांति समझते हैं और सरकार बनने पर उनकी हर समस्या का हल प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आपके समर्थन से सत्ता में आने पर फार्म 38 समाप्त कर व्यापारियों को राहत प्रदान की जाएगी और कच्चे आढ़तियों की दाम अढ़ाई प्रतिशत से बढ़ा कर 3 प्रतिशत की जाएगी और नरमा-कपास की मार्केट की फीस घटा कर 1 प्रतिश की जाएगी। सभी छोटे दुकानदारों व व्यापारियों का प्राकृतिक आपदा या चोरी से होने वाले नुकसान के लिए दो लाख रूपये तक मुफ्त बीमा करवया जाएगा, लड़की मार्केट न बनने पर लकड़ी पर मार्केट फीस नहीं ली जाएगी। सेल्स टेक्स रिर्टर्न प्रतिवर्ष पिछले तीन वर्षों की वृद्धि के आधार जमा करवाई की सेल्स टेक्स रिटर्न स्वीकार की जाएगी और व्यापारी को बिक्रीकर कार्यालय में कर निर्धारण के लिए नहीं बुलवाया जाएगा। इस अवसर पर सरदार जगरूप सिंह, राणा, डा. गिरधारीलाल गर्ग , हरबंस भीटीवाला, मदनलाल कपड़े वाला, हरिप्राकश शर्मा, नरेश मित्तल, सुभाष गुप्ता, धोनीदास गर्ग, कृष्ण सेठी, मथुरादास पंसारी, प्रेम सेठ खांड वाला सहित अन्य इनेलो के कार्यकर्ता व उपस्थित थे।
ि
अजय सिंह चौटाला डबवाली शहर में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया । अजय सिंह चौटाला ने गांधी चौक पर अपने संबोधन में कहा कि वह व्यापारी वर्ग व दुकानदारों की समस्याओं को वह भलीभांति समझते हैं और सरकार बनने पर उनकी हर समस्या का हल प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आपके समर्थन से सत्ता में आने पर फार्म 38 समाप्त कर व्यापारियों को राहत प्रदान की जाएगी और कच्चे आढ़तियों की दाम अढ़ाई प्रतिशत से बढ़ा कर 3 प्रतिशत की जाएगी और नरमा-कपास की मार्केट की फीस घटा कर 1 प्रतिश की जाएगी। सभी छोटे दुकानदारों व व्यापारियों का प्राकृतिक आपदा या चोरी से होने वाले नुकसान के लिए दो लाख रूपये तक मुफ्त बीमा करवया जाएगा, लड़की मार्केट न बनने पर लकड़ी पर मार्केट फीस नहीं ली जाएगी। सेल्स टेक्स रिर्टर्न प्रतिवर्ष पिछले तीन वर्षों की वृद्धि के आधार जमा करवाई की सेल्स टेक्स रिटर्न स्वीकार की जाएगी और व्यापारी को बिक्रीकर कार्यालय में कर निर्धारण के लिए नहीं बुलवाया जाएगा। इस अवसर पर सरदार जगरूप सिंह, राणा, डा. गिरधारीलाल गर्ग , हरबंस भीटीवाला, मदनलाल कपड़े वाला, हरिप्राकश शर्मा, नरेश मित्तल, सुभाष गुप्ता, धोनीदास गर्ग, कृष्ण सेठी, मथुरादास पंसारी, प्रेम सेठ खांड वाला सहित अन्य इनेलो के कार्यकर्ता व उपस्थित थे।