हुड्डा का भयमुख प्रशासन असफल:उशा मेहता
सिरसा(विज्ञति) भय-भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन देने की बात करने वाली और महिला वर्ग के लिए अनेक लाभकारी योजनाओं को लागू करने का दावा करने वाली कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह विफल साबित हुई है । मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा भयमुक्त प्रशासन देने में जहां नाकाम साबित हुई वहीं महिलाओं को योजनाओं का लाभ देना तो दूर की बात बल्कि महिला वर्ग को कदम-कदम पर शोषित करने का काम किया । ऐसी महिला विरोधी सरकार को आज सत्ता से बेदखल करने का अवसर हमारे पास है और अपने मत का सही प्रयोग करते हुए कांग्रेस जैसी जनविरोधी सरकार को उखाड़ फैंकने का काम करें। यह बात हजकां प्रत्याशी वीरभान मेहता की धर्मपत्नी ऊषा मेहता ने अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान सुभाष बस्ती व रेलवे कॉलोनी की महिला मतदाताओं से संपर्क करते हुए कही। उन्होंने कहा कि हजकां प्रत्याशी वीरभान मेहता के पक्ष में मतदान कर उन्हें सफल बनाने का काम करें ताकि हजकां सुप्रीमों चौ. कुलदीप बिश्रोई द्वारा महिला हितो के लिए की गई घोषणा जैसे वृद्धा अवस्था पैंशन दो हजार रूपए और प्रत्येक परिवार की एक महिला को दो हजार रूपए सम्मान राशि उलब्ध करवाने के साथ बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध न हो पाने तक दो हजाररूपए बेरोजगारी भत्ते जैसी विभिन्न कल्याणकारीयोजनाओं का लाभ हमें मिल सके। महिला मतदाताअेो ने उन्हें विश्वास दिलाया कि श्री मेहता के हक में मतदान कर उन्हें कामयाब बनाने में अहम भूमिका अदा करेंगी।