एक राशन कार्ड-एक रोजगार ही हल है बेरोजगारी का : सिद्धू
सिरसा (प्रैसवार्ता) सामाजिक एवं आई.टी. क्षेत्र में अग्रणी संस्था ज्ञान ज्योति आई.टी.पी. द्वारा देश की वर्तमान स्थिति पर एक गत दिवस बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रमुख समाज सेवी एवं संस्था के निदेशक जे.एस. सिद्धू ने अपने सम्बोधन में कहा कि युवाओं की ऊर्जा देश-प्रदेश के निर्माण में काम आनी चाहिए किन्तु बेेरोजगारी का दंश युवा शक्ति को अन्दर ही अन्दर खाए जा रहा है। बेरोजगार युवक न समाज व न राष्ट्र के काम आ रहे हैं और न ही खुद सम्माननजक हालात में जी रहे हैं। बेरोजगारी की मार से हजारों युवा आत्महत्या व आपराधीकरण का शिकार होते जा रहे हैं और यह ग्राफ दिनों-दिन तेजी से बढ़ता जा रहा है। इस समस्या के समाधान हेतु एक राशन कार्ड-एक रोजगार की मांग सामाजिक न्याय और युवा कल्याण की भावना के अनुरूप है। इस सम्मेलन में ज्ञान ज्योति आई.टी.पी. के हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में संचालित 15 सैन्टरों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और संकल्प लिया कि हम अपने केन्द्रों की संख्या बढ़ाकर बेरोजगारी खत्म करने का प्रयास तथा समाज की वास्तविक आवाज को उठाने का प्रयास करते रहेंगे। इस अवसर एच.एस. बुटर, जी.एस. एडवोकेट, जसवन्त सिंह, एल.एस. नम्बरदार, राजेश सैन, पी.एस. बैनीवाल, अशोक धूडिय़ा, विजय वर्मा सहित समस्त सैन्टरों के प्रतिनिधि मौजूद थे।