महिला मतदाताओं द्वारा श्रीमति मेहता को सम्मानित
सिरसा(प्रैसवार्ता) स्थानीय ए-ब्लॉक दुर्गा मंदिर के निकट हजकां प्रत्याशी वीरभान मेहता व उनकी धर्मपत्नी ने संयुक्त रूप से एक विशाल जनसभा का आयोजन कर मतदान की अपील करते हुए कहा कि सत्ता परिवर्तन की आवश्यकता है और इसका अवसर हमें हाथ से नहीं जान देना है और हजकां की सरकार बनाकर महंगाई और भ्रष्टचार का स्वरूप धारण कर चुकी जनविरोधी कांग्रेस सरकार को उखाड़ फैंकना है ताकि प्रदेश का प्रत्येक व्यक्ति खुशहाल और समद्ध होकर जीवन व्यतीत कर सके। श्रीमती मेहता को यहां की महिला मतदाताओं ने शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। श्रीमती मेहता ने कहा कि कांग्रेस सरकार के शासनकाल में महंगाई का ग्राफ इस कद्र बढ़ा कि महिलाओं को अपना घर चलाने में अनेक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, इसलिए ऐसी जनविरोधी और महिला विरोधी सरकार को उखाड़ फैं कने के लिए हजकां प्रत्याशी दो घड़े उठाए औरत के निशान का बटन दबाकर श्री मेहता को कामयाब करने का काम करें और चौ. कुलदीप बिश्रोई को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने का काम करें ताकि महंगाई व भ्रष्टाचार से छुटकारा मिल सके और अपने क्षेत्र का विकास पूर्ण रूप से करवाया जा सके।

