सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

वीरभान मेहता का मतदाताओं से जनसंपर्क

सिरसा(प्रैसवार्ता) आपके सुख-दुख में हमराह बनकर चला हूं और भविष्य में भी आपके अधिकारों की रक्षा के लिए 24 घंटे आपके बीच में रहकर काम करने के साथ क्षेत्र को विकास के तरक्की के रास्ते पर ले जाने का काम करना है। आपके सहयोग, समर्थन और आर्शिवाद प्राप्त कर जनसेवा के क्षेत्र विस्तार करना है। आपकी सेवा का अवसर मिल जाए और जिंदगी में कुछ पाने की तमन्ना नही है। यह बात सिरसा विधानसभा क्षेत्र के हजकां प्रत्याशी वीरभान मेहता ने अपने चुनावी जनसंपर्क अभियान के दौरान गांव केलनिया, श्माशाबादपट्टी, खैरपुर सहित नगर की अग्रसैन कॉलोनी, ए-ब्लॉक, गांधी कॉलोनी, तेलियावाली गली व इन्द्रपुरी मौहल्ला सहित नगर के मुख्य बाजारों में जहां घर-घर जाकर मतदाताओं से व्यक्तिगत रूप से संपर्क करते हुए मतदान की अपील की वहीं अनेक स्थानो पर जनसभाओं में उमड़ी भीड़ द्वारा स्वागत करने के दौरान कहे। खैरपुर ,इन्द्रपुरी मौहल्ला व गली तेलियावाली में श्री मेहता का भव्य स्वागत करते हुए उन्हें सिक्कों से तोलकर सम्मान देते हुए उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया वहीं मौहल्ला इन्द्रपुरी की ओर से सरदार लखबीर सिंह ने पगड़ी पहनाकर सम्मान दिया वहीं नगर पार्षद नीरू बजाज ने तलवार भेंट कर विजयी बनाने का आह्वान किया। श्री मेहता ने जनसभाओं में उमड़े जनसैलाब को संबोधित करते हुए कहा कि निर्णय की घड़ी निकट आ चुकी है और आप सब मिलकर पांच वर्ष के लिए अपने क्षेत्र का प्रतिनिधि चुनने जा रहे हंै और इस लोकतंात्रिक देश में प्रत्येक व्यक्ति को अपने मतदाधिकार का प्रयोग करने की पूरी स्वतंत्रता है, इसलिए अपने अधिकारों की रक्षा करने के लिए ऐसे प्रतिनिधि को चुने जो स्वतंत्र रूप से आपके अधिकारों की रक्षा कर सके। उन्होंने कहा कि 13 अक्तूबर मंगलवार को आपके अपने चुनाव चिन्ह दो मटके उठाए औरत के निशान के सामने वाला बटन दबाकर एक अवसर देने का काम करें उसके बाद आपकी हर सुविधा के लिए आपके हर काम के लिए तत्पर रहना मेरा काम है और प्रत्येक काम को प्राथमिकता के आधार पर करवाना ही मुख्य लक्ष्य होगा। श्री मेहता ने कहा कि आज तक हरियाणा प्रदेश में सत्ता लोभियों और अवसरवादियों के हाथ में सत्ता सौंपकर हम लोग शोषित होते रहे और सत्ता के लोभी एसी कमरों में बैठकर महंगाई और भ्रष्टाचार को पनपने में सहयोग करते रहे। ऐसे नेताओं को सबक सिखाने और सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने की वोट रूपी ताकत को सही इस्तेमाल करते हुए अपनी जनहितैषी चौं कुलदीप बिश्रोई की सरकार बनाने में मेरा सहयोग करें ताकि प्रदेश को उन्नति और तरक्की के रास्ते पर ले जाया जा सके और महंगाई और भ्रष्टाचार तंत्र से छुटकारा दिलाया जा सके। इस अवसर पर उनके साथ ओम प्रकाश फूटेला, अजमेर सेठी, सोमनाथ मिगलानी,काला सिंह प्रधान, रिछपाल सोढ़ी, नीरू बजाज, मनोहर जांगड़ा, वेद प्रकाश शर्मा, रमेश सैनी, श्री राम चौहान, चंचल खत्री, हरबंस बिश्रोई, ललित जांगड़ा, विनोद गाट, पवन बत्रा, श्याम मेहता, ओम डावर, शाम बांसल,जसप्रीत सोढ़ी, दीपक भाटिया, राजू चावला, पृथ्वीराज, मोहन लाल, नंदलाल, सुनील कुमार व राजेश कुमार सहित अनेक हजकां कार्यकर्ताओं औरपदाधिकारियों ने भी श्री मेहता के हक में मतदान की अपील की।

Post a Comment