सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

अनेक कांग्रेसियों ने इनैलों का दामन थामा

सिरसा(न्यूजप्लॅस) इनेलो प्रत्याशी पदम जैन की जीत समाज के हर वर्ग द्वारा समर्थन देने से सुनिश्चित होती जा रही है। बड़े, बूढ़े नौजवान, मजदूर, किसान, दुकानदार व व्यापारी वर्ग श्री जैन को लगातार अपना समर्थन देकर उनके चुनाव प्रचार में कुद गया है और हर वर्ग के लोग लगातार कांग्रेस, हजकां, भाजपा व अन्य पार्टी को छोड़कर इनेलो में शामिल हो रहे है। आज इनेलो प्रत्याशी पदम जैन को भारी सफलता हाथ लगी जब इनेलो नेता सुरेंद्र सचदेवा के प्रयासों से मनोहर खट्टर, संतलाल नागपाल, औम प्रकाश मक्कड़, धर्मपाल मक्कड़,, श्रवण कुमार मक्कड़, धर्मपाल मक्कड़, राजकुमार मक्कड़, रमेश कुमार दूआ, राकेश कुमार दूआ, राज कुमार दूआ, कृष्ण लाल खट्टर, वेदप्रकाश खट्टर, मदन लाल खट्टर, बिट्टू खट्टर, तिलकराज पूरी, कृष्ण लाल, रमेश लूथरा, शंटी खट्टर, अमर लाल छाबड़ा, रमेश कुमार छाबड़ा, काली छाबड़ा, राज कुमार वधवा, निटू वधवा, हर्ष वधवा, काली मक्कड़, सोनू मक्कड़, विनोद ग्रोवर, कस्तूरी लाल नगापाल, सोनू खट्टर, राज कुमार खट्टर, कश्मीरी नागपाल, बलदेव राज लूथरा, कस्तूरी लाल लूथरा, तिलक राज तनेजा, राजू मक्कड़, दीपक नागपाल आदि ने कांग्रेस व अन्य पार्टियों को छोड़कर इनेलो में शामिल होने की घोषणा की। वहीं पर आज एमसी कॉलोनी में इनेलो नेताओं के प्रयासों से एक प्रभावशाली नुक्कड़सभा का आयोजन किया। इस सभा में चिमन लाल अरोड़ा, युवा नेता अमित मेहता, अमित मेहता, राम प्रधान, गुलशन ग्रोवर, अमन गिल, सतपाल, पंकज ग्रोवर, राहुल गुप्ता, नवीन मेहता, राहुल, अमृत, मोटू सोढ़ी, निखल, मोनू, दीपक, भिंडा, संकी, संजय, सौरव, दीपक मक्कड़, विक्की, रजत, प्रमोद, मानू, विजय, पिंटू, अमन, प्रदीप, कांग्रेस छोड़कर इनेलो में शामिल हुए युवकों द्वारा एक प्रभावशाली समारोह में इनेलो प्रत्याशी पदम जैन को अपना समर्थन देते हुए इनेलो में शामिल होनेे घोषणा की और श्री जैन को विश्वास दिलाया कि वह उन्हे जिताने में अपना पूरा दम लगा देंगे और उन्हे विधायक बनाकर विधानसभा में भेजेंगे।

Post a Comment