सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

पदम जैन ने किया धुआधार जनसंपर्क

सिरसा(न्यूजप्लॅस) सिरसा की जनता ने अगर मुझे जीताकर विधानसभा भेजा तो मैं सिरसा को चमन बना दूंगा। मैं यदि सिरसा को पेरिस ना बना सका तो मैं इसे चौ. औम प्रकाश चौटाला के आशीर्वाद से रहने लायक आवश्य बना दूंगा। जहां पर सभी वर्ग के लोग सुख समृद्धि से शांति पूर्वक रह सकेगें। यह बात इनेलो प्रत्याशी पदम जैन ने सिरसा शहर में अपने धुआधार जनसम्पर्क अभियान के दौरान कही। आज श्री जैन का शहर में एक दर्जन से अधिक स्थानों पर उनके सम्मान में विभिन्न आयोजन करके उनको विभिन्न एसोसिएशनों ने उन्हें दिल खोलकर अपना समर्थन दिया। सर्व प्रथम श्री जैन ने आज पीर मंदिर डेरा बाबा रामदेव में जाकर जहां आशीर्वाद लिया वहीं रोड़ी बाजार, सुरखाव पैलेस में चाट व टैंट हाऊस एसोसिएशन ने महावीर बागड़ी के नेतृत्व में इनेलो प्रत्याशी पदम जैन को अपना समर्थन दिया। वही पर ढ़ाणी तेजा सिंह, लार्ड शिवा कॉलेज, हुड़्डा पार्क, आर. एस. डी कॉलोनी में श्री जैन ने नुक्कड़सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपका सहयोग और समर्थन जिस प्रकार मिल रहा है उससे जीत की मंजिल करीब आती जा रही है वहीं आप लोगों को भ्रष्टचार व महंगाई देनी वाली सरकार से छुटकारा मिलने का समय निकट आता जा रहा है। मतदान के लिए केवल तीन दिन शेष बचे हैं और आपको हरियाणा प्रदेश से कांग्रेस सरकार को उखाड़ फैंकने में अपने मत का प्रयोग चश्में के निशान पर बटन दबाकर विकासकारी नीतियों में विश्वास रखने वाली इनेलो सरकार को फिर से सत्ता में लाना है। विभिन्न वर्गो द्वारा समर्थन देने पर हर्ष व्यक्त करते हुए श्री जैन ने कहा कि आज छोटा बड़ा प्रत्येक व्यक्ति इनेलो पार्टी से जुड़ कर अपनी स्वच्छ भावनाओं को प्रकट कर रहा है और पार्टी की मजबूती का मुख्य कारण भी यही है कि प्रत्येक वर्ग के लोग इनेलो की तरफ खींचे चले आ रहे हैं इसलिए ही चौ. देवीलाल ने इनेलो को 36 बिरादरी के लोगों की पार्टी होने का ऐलान किया था वहीं इनेलो सुप्रीमों चौ. ओमप्रकाश चौटाला ने सभी वर्गो को समान रूप से सम्मान देकर पार्टी को जनता के मजबूत गठबंधन में बांधने का काम किया और आज इनेलो बहुत बड़े परिवार का रूप ले चुका है। पदम जैन ने कहा कि आप लोगों के सहयोग व समर्थन से जीत की मंजिल पर पताका लहराने का समय आ गया है और आपकी अपनी सरकार बनने जा रही है। पदम जैन ने कहा कि विजयी होने की घोषणा के साथ ही सिरसा के विकास कार्यों को अमली जामा पहनाना आरंभ कर दिया जाएगा इसके लिए चाहे धन कहीं से भी जुटाना पड़े और कांग्रेस ने तो केवल विकास के नाम पर प्रदेश की जनता को कर्जदार बनाने का काम किया है जबकि इनेलो की सोच विकास के साथ ऋण मुक्त प्रदेश बनाने की सोच रही है और इसी सोच को कायम रखते हुए जहां सिरसा में विकास कार्र्यों की झड़ी लगेगी वहीं प्रत्येक व्यक्ति को ऋण मुक्त बनाने का भी काम किया जाएगा। श्री जैन ने कहा कि आप लोगों ने दृढ़ निश्चय के साथ 13 अक्तूबर को चश्मे के सामने वाले बटन को दबाने का काम करना है बाकी आप मुझ पर और इनेलो सुप्रीमों चौ. ओमप्रकाश चौटाला पर छोड़ दें। आने वाला कल आपके लिए सुनहरी व खुशहाली भरा शासन लेकर आएगा। इस अवसर पर उनके साथ सुभाष जैन, धीरज जैन सहित भारी संख्या में इनेलो पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे। इन सभाओं को अमीर चावला, डा. राधेश्याम श्याम शर्मा, लीलाधर सैनी, हरि प्रकाश बतरा, कृष्णा फोगाट, प्रोमिला शर्मा, प्रदीप मेहता, मनोहर मेहता, आर. के.भारद्वाज, बंसी सचदेवा, महावीर शर्मा, नरेश शर्मा, मुकेश रोहिल्ला आदि नेताओं ने भी संबोधित किया।

Post a Comment