अमीर चावला ने किया सभा का मंच संचालन
सिरसा(प्रैसवार्ता) गत रात्रि स्थानीय सुभाष चौक में इनेलो ने सिरसा हलका प्रत्याशी पदम जैन के समर्थन में एक विशाल नुक्कड़सभा का आयोजन किया। इस सभा में इनेलो सुप्रीमो चौ. ओ३म प्रकाश चौटाला मुख्यवक्ता के रूप में उपस्थित शामिल हुए। सभा में अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष स. त्रिलोचन सिंह व रोड़ी के पूर्व विधायक खेलरत्न अभय सिंह चौटाला भी उपस्थित थे। सभा का मंच संचालन पूर्व चेयरमैन अमीर चावला ने किया। सभा स्थल पर पहुंचने पर हजारों लोगों की भीड़ ने इनेलो सुप्रीमो चौधरी ओ३म प्रकाश चौटाला का फूल-मालाएं डालकर व ढ़ोल नगाड़े बजाकर जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर श्री चौटाला को जैन समाज व पंजाबी समाज की ओर से सम्मान की प्रतीक पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया वहीं पर इनेलो युवा कार्यकर्ता राकेश सैन, संदीप सचदेवा, अरविंद्र इंदौरा ने तलवार व सरोपा देकर सम्मानित किया। जबकि दौलतराम सुखरालिया ने श्री चौटाला को चांदी का मुकुट भेंट किया वही पर सोनी समाज की ओर सीताराम सोनी, सज्जन सोनी, प्रेम सोनी, गौरव सोनी,सुखविंद्र सोनी आदि ने चांदी का चश्मा भेंट किया। जनसभा में अपार भीड़ को देखकर व अपने प्रति किए गए सम्मान को लेकर श्री चौटाला गदगद होते हुए जनसमूह को संबोधित करते कहा कि इतनी बड़ी संख्या में जनता का इक्कठा होना पदम जैन की जीत को साबित करता है अब तो केवल 13 अक्तूबर को केवल औपचारिक तौर पर चश्में का बटन दबाना बाकी है। उन्होंने पूरे प्रदेश में इनेलो की लहर की चलने का दावा करते हुए कहा कि प्रदेश में वर्तमान हालातों के चलते इनेलो स्पष्ट बहुमत प्राप्त करके अपनी सरकार बनाएंगी। श्री चौटाला ने कहा कि पदम जैन एक बेदाग व स्वच्छ छवि का व्यक्ति है आप इसे भारी बहुमत से जीता कर विधानसभा में भेजें। पूर्व मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर पूंजीपति समर्थित सरकार होने का आरोप लगाते हुए कहा कि पांच वर्ष के शासनकाल में कांग्रेस सरकार ने एसईजेड के नाम किसानों की कीमति भूमि पंूजीपूतियों के हाथों कौडिय़ों के भाव बेच दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार अपनी जंड़ें जमा चुका है जबकि कानून व्यवस्था पंगु हो कर रह चुकी है। बिजली व पानी की कमी के कारण पूरे प्रदेश में हाहाकर मचा हुआ है। कांग्रेस की गलत नीति के कारण प्रदेश 12 हजार करोड़ रुपए का कर्जदार हो गया है। इनेलो का चुनावी घोषणा पत्र का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि घोषणा पत्र में किए गए वायदों को सरकार बनने पर तुरंत व पूरी तरह से लागू किया जाएगा ताकि प्रदेश की जनता समृद्धि से अपना जीवन यापन कर सके। सभा को संबोधित करते हुए स. त्रिलोचन सिंह ने उपस्थित जनसमूह से पदम जैन को जीताने की अपील करते हुए कहा कि वह अपने व पराए में फर्क समझे और पदम जैन को जीताने का काम करें क्योंकि चौ. ओ३म प्रकाश चौटाला ही जनता का भला कर सकते है। उनके शासन काल में सिरसा में रिकार्ड तोड़ कार्य हुए थे जिन्हें जनता आज भी याद करती है। इस जनसभा को इनेलो प्रत्याशी पदम जैन व इनेलो के अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया।