सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

10 नवम्बर को होगा सांझी प्रतियोगिता का आयोजन

सिरसा(लोकसंपर्क)जिला सूचना एवं जनसपंर्क विभाग सिरसा की ओर से सांझी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन 10 नवम्बर को किया जाएगा। जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी अमित पवार ने बताया कि सांझी प्रतियोगिता में केवल महिला कलाकार ही भाग ले सकती है जिसके लिए कोई विशेष योग्यता अथवा आयु की सीमा नहीं है। उन्होंने बताया कि इस सांझी प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाली सांझी के लिए क्रमश: 1500, 1000 व 750 रुपए की राशि पुरस्कार स्वरुप दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए कृतियां किसी हार्ड बोर्ड अथवा स्ट्रैच कैनवस पर बनाई जाए। श्री पवार ने बताया कि इस सांझी प्रतियोगिता में जिलाभर की महिलाएं भाग ले सकती है और वे अपनी सांझी बनाकर 10 नवम्बर सुबह 10 बजे तक बरनाला रोड़ स्थित एक्साईज टैक्सेसन भवन के चौथी मंजिल में जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय में पहुंचे ताकि प्रतियोगिता में उन्हें सम्मिलत किया जा सके। श्री पवार ने बताया कि इस प्रतियोगिता के परिणाम 10 नवम्बर को दोपहर 2 बजे तक घोषित कर दिए जाएंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्धारित समय के बाद मिलने वाली सांझी को प्रतियोगिता में शामिल नहीं किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि हरियाणा प्रदेश की प्राचीन इस लोक संस्कृति के संरक्षण तथा इसे बढ़ावा देने के लिए हर वर्ष सांझी प्रतियोगिता आयोजित कराई जाती है। उन्होंने बताया कि महिलाओं का इस बारे में प्रेरित करने के लिए इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाली आकृतियों के लिए नगद पुरस्कार दिए जाते है। उन्होंने बताया कि सांझी प्रतियोगिता के माध्यम से महिलाएं अपनी संस्कृति की द्योतक आकृतियों का प्रदर्शित करती है और भावी पीढ़ी को उनकी प्राचीन संस्कृति का ज्ञान कराने में विशेष सहयोगी है। उन्होंने बताया कि जहां इससे हरियाणवीं संस्कृति के बारे में लोगों को ज्ञान मिलता है वहीं महिलाओं की कलाकारी में भी निखार आता है।

Post a Comment