बुढ़ापा पेंशन 16 नवम्बर तक
सिरसा(लोकसंपर्क)शहर के विभिन्न वार्डों में 10 से 16 नवम्बर तक बुढ़ापा पैंशन, विधवा व विकलांग पैंशन वितरित की जाएगी। नगरपरिषद के कार्यकारी अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 नवम्बर को वार्ड नंबर 1 के लाभपात्रों को सैनी धर्मशाला चत्तरगढ़ पट्टी में, वार्ड-2 को सैनी धर्मशाला प्रेम नगर, वार्ड 3 व 4 के लाभपात्रों को खैरपुर राजकीय स्कूल में तथा वार्ड-5,6 व 7 के लोगों को एम सी आफिस परिसर में पैंशन वितरित की जाएगी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड-9 के लाभपात्रों को हनुमान धर्मशाला कीर्ति नगर में, वार्ड-10 के लोगों को राजकीय प्राथमिक पाठशाला कीर्ति नगर में, वार्ड-11 के पात्रों को पशु अस्पताल बेगू रोड़ में, वार्ड- 12 के लोगों को जीपीएस स्कूल मेला गाऊंड में तथा वार्ड-17 के लोगों को शिव मन्दिर मुल्तानी कालोनी में पैंशन दी जाएगी।