प्रदेश की जनता महंगाई से परेशान: पदम जैन
सिरसा(प्रैसवार्ता)मुख्यमंत्री हुड्डा अपनी सरकार बचाने के लिए जोड़-तोड़ करने में लगे हुए हैं जबकि प्रदेश की जनता मंहगाई की मार से परेशान है और अन्य सुविधाओं के लिए तरस रही है। यह बात इनेलो जिला अध्यक्ष पदम जैन ने अपने धन्यवादी दौरे के दूसरे दिन गांव श्मशाबादपट्टी, केलनियां, रामनगरियां, सलारपुर, नटार, शहीदंावाली, मोडियाखेड़ी, चौबुर्जा, धिंगतानियां, रंगड़ी खेड़ा व खाजाखेड़ा गांवों में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही। श्री जैन ने कहा कि आज प्रदेश के किसान बिजली, पानी व खाद के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे है। कनक बिजाई का समय निकलता जा रहा है और किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है और मुख्यमंत्री हुड्डा अपना राजनीतिक भविष्य बचाने में लगे हुए है। इनेलो नेता ने उन्हें अधिक से अधिक वोट देने का ग्रामीणों का धन्यवाद करते हुए कहा कि वह हर समय उनके सुख-दुख में साथ रहेंगे। उन्होंने कहा कि आने वाला समय इनेलो का है इसलिए सभी लोगों को पार्टी के हित सर्वोपरि मानते हुए और ज्यादा मेहनत करके पार्टी को मजबूत बनाने का काम करें। हुड्डा सरकार को किसान विरोधी बताते हुए उन्होंने कहा कि मुच्छल धान व पूसा वासमती-1121 धान को आज कोई खरीदने वाला नहीं है जबकि प्रदेश की सरकार इस मामले में चुपी साधे हुए है। इस दौरे के दौरान उनके साथ हलका प्रधान हंसराज बेगू, कृष्णा फोगाट, डा. हरि सिंह भारी, ओम प्रकाश शर्मा, महेंद्र छिंपा, अजय कटारियां, संदीप बेगू, लाल चंद पंच थे।

