सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

डी.सी के आदेशों को ठेंगा: मैं हूं ना...

ऐलनाबाद(सिटीकिंग)उपायुक्त सिरसा युद्धवीर सिंह ख्यालिया जन-भावनाओं को समझते हुए तथा सरकार के नियमों पर खरा उतरते हुए स्वच्छ व स्वस्थ प्रशासन देकर, जहां लोगों के बीच विशेष पहचान बना रहे हैं, वहीं कुछ सरकारी कर्मचारी सत्ता पक्ष के चहेता होने का दम भरते हुए उपायुक्त के आदेशों को ठेंगा दिखा रहे हैं। ऐसे ही कर्मचारियों में एक है-कनिष्ठ अभियंता नगरपालिका ऐलनाबाद! नगर पालिका द्वारा शहर के विभिन्न-विभिन्न क्षेत्रों व गलियों में विकास कार्य तेजी से करवाये जा रहे हैं-क्योंकि ऐलनाबाद में विधानसभाई उप चुनाव होना है। उपायुक्त सिरसा का निर्देश है, कि सभी उपमंडल अधिकारी अपने अधीन आने वाले क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करे तथा सामग्री का नमूना लें। स्थानीय स्तर पर कनिष्ठ अभियंता की देख-रेख में हो रहे विकास कार्यों की क्वालिटी, गुणवत्ता इसलिए कम है तथा नियमानुसार काम इसलिए नहीं हो पा रहा, क्योंकि कनिष्ठ अभियंता बेनामी भागीदारी रखते हैं। ऐलनाबाद से कहीं दूर राजस्थान के एक कस्बे के निवासी इस कनिष्ठ अभियंताका प्रतिदिन आना-जाना भी विकास कार्यों में अनियमितताएं बढ़ाने में सहायक साबित हो रहा है। ठेकेदार या एजेंसी, जब उक्त कनिष्ठ अभियंता से उपायुक्त सिरसा के निर्देश के बारे में कहती है, तो उक्त अभियंता यह कहकर कि ''मैं हूं ना'' निरंतर घपलेबाजी ज्यों-ज्यों की त्यों रखे है। जिक्र योग है कि पूर्व उपायुक्त सिरसा श्री वी.उमा शंकर के निर्देश पर पंचायती राज के एक्सीयन सोहन सिंह ने पालिका द्वारा निर्मित विभिन्न-विभिन्न गलियों के नमूने लिये थे और नमूने फेल आने पर नमूना रिपोर्ट उपायुक्त सिरसा को प्रस्तुत न करके बल्कि पुन: नमूना परीक्षण के लिए भिजवा दिये थे-ताकि संबंधित अभियंता और ठेकेदार एजेंसीज सैंपल पास करवा सके-जिसमें करीब एक लाख रुपये की डील की चर्चा है। एक लम्बा समय बीत जाने उपरांत भी उन नमूनों का कुछ नहीं बना। ऐसी ही तर्ज पर कनिष्ठ अभियंता संबंधित ठेकेदारों/एजेंसीज को चला रहे हैं। उपायुक्त सिरसा, यदि पालिका ऐलनाबाद द्वारा वर्तमान कनिष्ठ अभियंता की देखरेख में हुए विकास कार्यों की उच्च स्तरीय जांच करवायें व नमूना इत्यादि लें, तो सत्यता सामने आ सकती है।

Post a Comment