सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

देश कभी भी गुलाम नहीं हो सकता:अजय चौटाला

सिरसा(विज्ञप्ति)जो कौम अपने महापुरूषों को श्रद्धा से याद करती है और उनकी अच्छी शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए विकास की राह पकड़ती है वह देश कभी भी गुलाम नहीं हो सकता। यह बात डबवाली के विधायक अजय सिंह चौटाला ने कही। वे आज गांव फूलकां में युग पुरूष जननायक ताऊ देवीलाल की प्रतिमा का अनावरण करने के पश्चात ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने फूलकां के ग्रामीणों का धन्यवाद करते हुए कहा कि गांववासियों ने हमेशा गरीब, किसान व मजदूर के हकों की आवाज उठाने वाले युगपुरूष ताऊ देवीलाल की प्रतीमा को स्थापित करके उन्हें सच्ची श्रद्धाजंलि दी है। श्री चौटाला ने कहा कि ताऊ देवीलाल समाज के दबे, कुचले लोगों के अधिकारों के लिए जीवनभर संघर्ष करते रहे और उन्होंने किसानों को जमीनों का मालिकाना हक दिलवाया जिसके लिए आज भी किसान उन्हें देवता के रूप में पूजते है। उन्होंने कहा कि ताऊ देवीलाल जुबान के धनी थे और प्रधानमंत्री पद का ताज अपने सर से उतार के वी.पी. सिंह के सर रखकर उन्होंने सिद्ध कर दिया कि उनकी जुबान के आगे प्रधानमंत्री का पद बौना है। इनेलो नेता ने कांग्रेस की वर्तमान औछी राजनीति पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि जिस प्रकार कांग्रेस ने विधायकों को खरीद करके सभी नियम ताक पर रखते हुए असंविधानिक ढग़ से सरकार का गठन किया है वह अत्यंत निदंनीय है और लोकतंत्र पर कंलक है। डबवाली विधायक ने लंबे समय तक कांग्रेस सरकार के चलने पर अपनी शंका जाहिर करते हुए कहा कि अनैतिक ढग़ से गठित सरकारें ज्यादा दिन तक नहीं चला करती। इस अवसर पर इनेलो जिला अध्यक्ष पदम जैन, पूर्व चेयरमैन अमीर चावला, कृष्णा फोगाट, विनोद दड़बी, हरि ङ्क्षसह भारी, आत्म राम कुलडिय़ा, रविंद्र कुलडिय़ा, प्रहलाद कुलडिय़ा, खिराज गहलोत, राकेश पंच, विजय पंच व वीर सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

Post a Comment