सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

रक्तदान महादान है:श्री ख्यालिया

सिरसा(लोकसंपर्क)जिला उपायुक्त श्री युद्धवीर सिंह ख्यालिया ने कहा कि रक्तदान महादान है और रक्त की एक बूंद नया जीवन देने में सक्षम है। जिला का हरेक व्यक्ति रक्तदान की मुहिम में हिस्सा दे तो रक्त को मरीज का इंतजार करना पड़ेगा कि मरीज को रक्त का श्री ख्यालिया ने रविवार को स्थानीय पंचायत भवन में नया साल नया सवेरा की तरफ से आयोजित की गई एक दिवसीय कार्यशाला में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। कार्यशाला में 176 समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और रक्तदान से संबंधित अपने सुझाव प्रस्तुत किए। श्री ख्यालिया ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान के क्षेत्र में सिरसा जिला ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान स्थापित की है। उन्होंने कहा कि जिले का प्रत्येक नागरिक को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए ताकि जरुरतमंद व्यक्तियों को आसानी से रक्त उपलब्ध करवाया जा सके। उन्होंने उपस्थितजनों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि आमजन को रक्तदान के लिए प्रेरित करे और उन्हें बढ़-चढ़कर इस मुहिम में शामिल करे। उन्होंने कहा कि पूरे जिले में रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिए एक सप्ताह के अंदर रुपरेखा तैयार कर ली जाएगी और जिले में प्रतिदिन एक रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। श्री ख्यालिया ने कहा कि सिरसा जिले के साथ-साथ प्रदेश के अन्य जिलों को भी रक्त उपलब्ध करवाया जाएगा ताकि रक्त की कमी आड़े सके। श्री ख्यालिया ने कहा कि युवाओं को रक्तदान के क्षेत्र में आगे बढ़ते हुए एक प्रेरणा प्रस्तुत करनी चाहिए ताकि समाज के सामने एक उदाहरण प्रस्तुत हो सके। उन्होंने कहा कि जिला के सभी स्कूलों में एक वर्ष के अंदर तीन रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे और अधिक से अधिक बच्चों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस अवसर पर उपमंडल अधिकारी नागरिक एस.के सेतिया, श्रीमती किरण ख्यालिया, डा. वेद बैनीवाल, डा. जीएस सोमानी, प्रदीप बैनीवाल, डा. आरएस अरोड़ा, प्रदुमन कुमार, डा. अश्वनी शर्मा, अनिल जैन, भागीरथ सिंह पटवारी, मनजीत सिंह, राजेश सतीजा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Post a Comment