सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

बीमारियों की रोकथाम के लिए चिकित्सकों द्वारा दी जाएगी जानकारी

सिरसा(लोकसंपर्क)डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों से रोकथाम व बचाव हेतु जिला के सभी राजकीय उच्च विद्यालयों व वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में 19 नवम्बर को सुबह प्रात: 10 बजे से लेकर 10:45 बजे तक टेलीविजन पर एजुसैट प्रोग्राम द्वारा बच्चों को जागरुक किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए सिविल सर्जन पीएस धवन ने बताया कि इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी, कर्मचारी व चिकित्सक भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में बच्चों को इन बीमारियों की रोकथाम के लिए चिकित्सकों द्वारा जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि बच्चों को अपने घरों में कूलर, कन्टेनर व पानी पीने के घड़ों आदि को धोकर साफ रखने के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। श्री धवन ने कहा कि ये बच्चे 21 व 22 नवम्बर को अपने आस-पड़ोस में जाकर लोगों को भी इन बीमारियों की रोकथाम हेतु जागरुक करेंगे।

Post a Comment