सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

स्वाइन फ्लू से संबंधित भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

सिरसा(लोकसंपर्क)सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय द्वारा सिरसा में स्वाइन फ्लू की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे पांच दिवसीय मल्टीमीडिया प्रचार कार्यक्रम अभियान के तहत ब्लॉक सिरसा के भरौखा गांव में स्वाइन फ्लू से संबंधित एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए निदेशालय के प्रचार अधिकारी श्री विनोद शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सीनयर सैकेंडरी स्कूल भरौखा के छठी से लेकर बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं द्वारा स्वाइन फ्लू विषय पर अपने विचार रखकर ग्रामीणों को इस बीमारी की रोकथाम व बचाव के लिए आवश्यक जानकारी दी। इस प्रतियोगिता में नौंवी कक्षा की छात्रा नीतू ने प्रथम, बारहवीं कक्षा की छात्रा भागवंती ने द्वितीय व तृतीय स्थान बारहवीं कक्षा की सीमा ने प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि नौंवी कक्षा की छात्रा किरण बाला व भारती को सात्वना पुरस्कार दिया गया। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका अध्यापक रामफल, अध्यापिका सुदेश कुमारी और मनप्रीत कौर ने निभाई। इस अवसर पर गांव के पंच देवीलाल ने प्रतियोगिता में छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। श्री शर्मा ने बताया कि इस पांच दिवसीय प्रचार कार्यक्रम के तहत आज तीसरे दिन नाथूसरी चौपटा के लुदेसर गांव, रानियां के संतनगर और औढ़ा के धर्मपूरा गांव में भी स्वाइन फ्लू के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन गांवों में ये प्रतियोगिताएं क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय के नारनौल, रोहतक और फिरोजपूर इकाईयों की देखरेख में की गई।

Post a Comment