सिरसा(सिटीकिंग) विश्व का सबसे सोहना सुनखा साबत सूरत सिख नौजवान की वोटिंग मिस्टर सिंह इंटरनैशनल की वोटिंग चल रही है,
जिसमें आपके शहर सिरसा की ओर से परमिंदर सिंह खड़े हुए हैं जिन्होंने पहले मुकाबले में तीन राऊंडों को पास करके सिरसा का नाम रोशन किया है। अब वह फाइनल में पहुंच चुके हैं और फाइनल राऊंड जीतने के लिए आपके सहयोग की जरूरत है। श्री गुरूग्रंथ साहिब सतिकार सभा और गुरूद्वारा लोकल कमेटी सिरसा ने आप सभी से अधिक से अधिक वोट की अपील की है तथा वोट करने के लिए अकाल पुरख की फौज www.apkf.net
वैबसाइट पर वोट कीजिए। परमिंदर पाल सिंह का tag
नं. 13
है इस नंबर पर वोट करके सिरसा का मान बढ़ाएं।