सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

नि:शुल्क कृत्रिम अंगों का कैम्प सम्पन्न

सिरसा(सिटीकिंग) नेता जी सुभाष चन्द्र युवा परिषद् लाला दुर्गाचरण चैरिटेबल आर्टिफिशयल लिम्ब सैन्टर अम्बाला के सहयोग से गत दिवस स्थानीय जनता भवन रोड स्थित युवक साहित्य सदन पर लगाए गए नि:शुल्क कृत्रिम अंगों के कैम्प में 150 विकलांगों की जांच की गई। यह जानकारी देते हुए संस्था के सचिव गगन साहनी ने बताया कि अम्बाला से आए हुए विशेषज्ञ डॉ. आर.एल. हांडा उनकी टीम के द्वारा विकलांग लोगों की जांच की गई। शिविर में जिन लोगों के हाथ पैर कटे हुए थे उनके हाथों पैरों के माप लिए गए। शिविर में पोलियोग्रस्त विकलांगों के कैलिपर इत्यादि के माप भी लिए गए। इसके अतिरिक्त कुछ विकलांगों को जयपुर स्थित महावीर विकलांग साहित्य समिति रैफर किया गया जहां पर इन मरीजों का ईलाज नि:शुल्क किया जाएगा। साहनी ने बताया कि उपरोक्त जिन-जिन विकलांगों के नाप लिए गए हैं उन्हें आगामी 8 जनवरी 2010 को युवक साहित्य सदन पर ही अंग वितरित किए जाएंगे। इस शिविर के सफल आयोजन में संस्था के सदस्यों सुरेश वर्णवाल, हेमंत गुप्ता, विशाल सिडाना, डॉ. भारत भूषण सुनेजा, डॉ० सतीश सूरी, प्रदीप अग्रवाल, अनिल सिंगला, अतुल आदि का विशेष योगदान रहा। संस्था के सभी सदस्यों ने अम्बाला से आए हुए महावीर विकलांग साहित्य समिति की विशेषज्ञ टीम के सदस्यों का आभार प्रकट किया। अंत में सचिव गगन साहनी ने कहा कि संस्था द्वारा आगामी दिनों में भी इसी प्रकार से नि:शुल्क कैम्पों का आयोजन किया जाएगा जिसमें जरू रतमंद लोगों को चिकित्सीय सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी।

Post a Comment