सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान में भजन संध्या का आयोजन

सिरसा(सिटीकिंग) नगर की प्रमुख समाजसेवी संस्था श्री मारूति चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान में एक भजन संध्या का आयोजन आगामी 2 दिसम्बर को किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए ट्रस्ट के प्रधान एवं जीव-जन्तु कल्याण अधिकारी रमेश मेहता ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा प्रत्येक पूर्णिमा की भाँति इस बार भी पूर्णिमा के शुभ अवसर पर 2 दिसम्बर को सायं 5 बजे ट्रस्ट द्वारा संचालित एवं बरनाला रोड स्थित न्यू हाऊसिंग बोर्ड कालोनी में स्थित श्री मारूति पार्क में करवाया जा रहा है। भजन संध्या में विश्व ख्याति प्राप्त बांसुरीवादक बाबा काशीनाथ जोगी अलमस्त भजन एवं बांसुरी वादन का श्रवण कराकर श्रद्धालुओं को ज्ञान के सागर में गोते लगावायेंगी । इसके अतिरिक्त बाबा द्वारा सांस्कृतिक कार्र्यक्रम का प्रस्तुतिकरण करके वरिष्ठ नागररिकों का मनोरंजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बार एसोसिएशन के प्रधान व जिला पार्षद सुरेश मेहता एडवोकेट होंगे, विशिष्ठ अतिथि बलवीर सिंह नम्बरदार खैरपुर एवं पंजाबी सत्कार सभा, जिला सिरसा के प्रधान प्रदीप सचदेवा होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पार्षद पुष्पा रानी एवं वरिष्ठ नागरिक मंच की अध्यक्षा सतवंती देवी द्वारा की जाएगी। श्री मेहता ने बताया कि इस अवसर पर उपस्थित सभी वरिष्ठ नागरिकों को नेत्र ज्योति में वृद्धि हेतु गुलाब जल द्वारा निर्मित औषधि एवं नजर के चश्मे भी नि:शुल्क वितरित किए जाएंगे। इस अवसर पर नगर के मेधावी छात्र एवं छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त गत सप्ताह रोहतक में आयोजित हरियाणा ओलम्पिक में तीरन्दाजी में स्वर्ण पदक विजेता कुमारी शशि को भी विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। श्री मेहता ने जानकारी दी कि इस प्रकार से भजन संध्या का आयोजन वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान में ट्रस्ट द्वारा गत दो वर्षों से किया जा रहा है। कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान में एक जलपान समारोह का भी आयोजन किया जाएगा।

Post a Comment