सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए विद्यापीठ ने:सिन्हा

विकास बने फिजियोथेरेपी कालेज के मिस्टर फ्रेशर
सिरसा(विकासभार्गव)शहर की बरनाला रोड स्थित शिक्षण संस्थान चौ.देवीलाल विद्यापीठ के फिजियोथेरेपी महाविद्यालय में फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के आडिटोरियम में आयोजित इस समारोह के उपलक्ष्य में रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किया गया तथा मिस्टर व मिस फ्रेशर के अलावा बेस्ट जूनियर के अवार्ड वितरित किए गए। समारोह में मुख्यातिथि के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य डा.आर.के.सिन्हा ने शिरकत की, जबकि विशिष्ट अतिथि जननायक चौ.देवीलाल कालेज आफ एजूकेशन के प्राचार्य जयप्रकाश व प्रो.जेडी शर्मा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमति सौमी सिन्हा ने की। समारोह में मिस्टर फ्रेशर का अवार्ड जहां विकास भार्गव को दिया गया, वहीं मिस फ्रेशर का ताज स्वाति सिंह के सिर पर सुसज्जित हुआ। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्यातिथि डा.सिन्हा ने मां सरस्वती व जननायक चौ.देवीलाल के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके की, वहीं द्वितीय वर्ष की छात्रा ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का आगाज किया। विद्यार्थियों को अपने संबोधन में डा.सिन्हा ने कहा कि लगभग पांच वर्ष पूर्व अस्तित्व में आए शिक्षण संस्थान जननायक चौ.देवीलाल विद्यापीठ ने अल्प समय में ही शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाईयां व मुकाम हासिल किए हैं। आज यह शिक्षण संस्थान उत्तर भारत के अग्रणी शिक्षण संस्थानों में गिना जाता है। उन्होंने कहा कि यह सिरसा जिला के लिए गौरव की बात है कि यहां डेंटल कालेज, फिजियोथेरेपी कालेज, फार्मेसी कालेज, इंजीनियरिंग कालेज, बहुतकनीकी संस्थान, बीएड कालेज, मैनेजमेंट कालेज आदि से सुसज्जित विद्यापीठ जैसा शिक्षण संस्थान है, जहां विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्रदान की जा रही है। उन्होंने फ्रेशर पार्टी में शामिल बीपीटी प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को उन्नति की शुभकामनाएं देने के अलावा कार्यक्रम के आयोजक द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को भी पार्टी के सफल आयोजन पर बधाई दी। इसके उपरांत रंगारंग कार्यक्रम की शुरूआत की गई, जिसमें रविंद्र सिंह, परमिंद्र सिंह, हीना, अनिता, स्वाति सिंह, विकास भार्गव, जतिन मेहता, आदि सहित अनेक विद्यार्थियों ने नृत्य व अन्य प्रस्तुतियां दी। इसके अलावा चंद्र कंबोज तथा समूह ने भंगड़ा प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का मंच संचालन द्वितीय वर्ष के छात्र ललित शांडिल्य तथा प्रदीपिका समाग ने किया, वहीं निर्णायक मंडल की भूमिका सतबीर कंबोज, भरत, नीलम तथा विशाल ने निभाई। कार्यक्रम में एकल नृत्य, हास्य कविता, चुटकुलों आदि की प्रस्तुतियां देने व प्रश्न राउंड में बाजी मरने पर प्रथम वर्ष के छात्र विकास भार्गव को मिस्टर फ्रेशर के अवार्ड से नवाजा गया, जबकि अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियों से समां बांधने वाली छात्रा स्वाति सिंह को मिस फ्रेशर का अवार्ड दिया गया। प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए आयोजित म्यूजिकल माइक गेम में छात्र रविंद्र सिंह ने बाजी मारी। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रवक्ता डा.कमल, डा.विनोश, डा.विरेंद्र, डा.सर्वानन आदि के अलावा सुनील ढाका, जयगोपाल, पिंकी कुंडू, गिब्स कंबोज, ईशान सिन्हा, प्रवीण आदि सहित अनेक गणमान्य जन मौजूद थे।

Post a Comment