सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

रहस्यमय बीमारी से एक ही परिवार के चार मासूमों की मौत

बिजनौर(सत्यवीर सिंह)जनपद बिजनौर की चॉदपुर तहसील के गॉव स्याऊ में एक ही परिवार के चार मासूमों की मौत से कोराहम मचा, गॉव में दहसत का माहौल। प्राप्त विवरण के अनुसार स्याऊ के निवासी फिरोज के चार बच्चें,चार वर्षीय अनस, दो वर्षीय समीर, छह वर्षीय मंतषा, छह माह की षगुफी और छह वर्षीय बहिन मोहसिन एक सप्ताह पूर्व रहस्यमय बीमारी से बीमार पड़े। सभी बीमारो का इलाज पहलें स्याऊ फिर चॉदपुर बाद में बिजनौर कराया गया। पहले अनस की हालत बिगड़ी और बिजनौर जाकर उसकी मौत हो गयी। अनस को दफनाने के बाद अगले दिन समीर की हालत बिगडऩे लगी जिसे लेकर बिजनौर ले जाने लगे लेकिन समीर नें रास्तें में ही दम तोड़ दिया। जैसे ही समीर का शव लेकर गॉव पहुचें वैसे ही मंतशा की हालत बिगडऩें लगी उसकी भी बिजनौर जाकर मौत हो गयी। दानों के शवों को दफनाया गया लेकिन फिरोज की मुसीबतों का अंत यही नहीं हुआ, अगलें दिन उसकी छह माह की बच्ची शगुफी एवं छह वर्षीय बहिन मोहसीन की हालत बिगडऩे लगी। इलाज के दौरान मोहसीन तो जिंदगी की बाजी हार गयी लेकिन शगुफी अब भी जिन्दगी मौत के बीच जूझ रही है। सबसे ज्यादा आश्चर्य की बाद है इतनी मौतों के बाद ही स्वास्थ्य विभाग की कुम्भकरणी नींद टूट पायी। डाक्टरो की टीम डा0 अरविन्द षर्मा, डा0 आदित्य कुमार, डा0 आफताव आलम एवं स्वस्थय कर्मी कृष्णओम शर्मा, सुरेशचन्द, आदि नें 401 लोगों के रक्त की स्लाइड बनायी। संयुक्त निर्देशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मुरादाबाद डा0 ए0पी0 वर्मा नें स्याऊ जाकर मृत बच्चों के परिवार का ढ़ाढसा बन्धाया।

Post a Comment