सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

मीडिया समाज का दर्पण है:अशोक तंवर

सिरसा(लोकसंपर्क)मीडिया स्वस्थ समाज के निर्माण में अहम भूमिका निभा सकता है और इससे जुड़े लोग कर्तव्यों का सही ढंग से पालन करे तो आदर्श समाज की स्थापना करना असंभव नहीं है। यह द्गार सांसद अशोक तंवर ने स्थानीय सुरखाब पर्यटन केंद्र में रविवार को हरियाणा यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट सिरसा द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित पत्रकार गोष्ठी में बतौर मुख्यातिथि संबोधित करते हुए व्यक्त किए। श्री तंवर कहा कि मीडिया समाज का दर्पण है और समाज में घट रही अच्छी और बुरी घटनाओं का परख करवाता है। उन्होंने कहा कि आज पत्रकारिता अपना स्वरुप खोकर व्यवसाय में तबदील हो चुकी है। श्री तंवर ने कहा कि बाजार और मीडिया का घनिष्ठ संबंध बन गया है और इसी मार्ग पर चलते हुए जनहित के मुद्दों से भटक रही है। उन्होंने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है। सांसद ने कहा कि टीआरपी बढ़ाने के लिए टीवी चैनल समाचार को महत्व नही दे रहे है और उससे जुड़ी हुई अनावश्यक सामग्री को बढ़ावा दे रहे है। उन्होंने कहा कि पीत पत्रकारिता निरन्तर हावी होती जा रही है और पत्रकार पैसे के लालच में अपनी लेखनी का गलत प्रयोग कर रहे है। श्री तंवर ने कहा कि पत्रकारों को जनहित को ध्यान में रखकर उनसे जुड़े हुए मुद्दों को उठाना चाहिए और आमजन की आवाज को सरकार तक पहुंचाने की कोशिश करनी चाहिए। उन्होंने राजनीति और पत्रकारिता के संबंध पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मीडिया ही लोकतंत्र की स्थापना कर सकती है। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा ने कहा कि पत्रकारिता मिशन से हटकर व्यवसाय और अब मौजूद परिस्थितियों में उद्योग का रुप ले चुकी है। उन्होंने कहा कि मीडिया से जुड़े लोगों को अनेक प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है और इन चुनौतियों से निर्भीकतापूर्वक निपटते हुए सच की डगर पर चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि सच की राह पर चलते हुए पत्रकारों को आमजन से जुड़े मुद्दों को सामने लाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मीडिया द्वारा वर्तमान परिस्थितियों में परोसी जा रही सामग्री के विषय वस्तु में काफी गिरावट देखने को मिली है ओर पत्रकारिता से जुड़े लोगों को इसकी समीक्षा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मीडिया को पक्षपात की बजाय निस्वार्थ भाव से अपनी भूमिका का निर्वहन करना चाहिए। इस अवसर पर स्टार न्यूज के ब्यूरो चीफ जगविंद्र पटवाल,भड़ास डॉट कॉम के संपादक यशवंत सिंह, प्रदेशाध्यक्ष संजय राठी सहित अनेक वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। गोष्ठी में समाजसेवी गोबिंद कांडा ने पत्रकारों को 167 पॉलिसियां बांटी। इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव भूपेंद्र धर्माणी, ह्यूज के सिरसा इकाई के प्रधान डा. गजेंद्र सिंह, महासचिव धीरज बजाज, जिला कांग्रेस अध्यक्ष होशियारी लाल शर्मा, पूर्व विधायक भरत सिंह बैनीवाल,सुरेश मेहता अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Post a Comment