सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

स्वाइन फ्लू जागरूकता अभियान का आज हुआ समापन

सिरसा(अमित सोनी) बीते 16 नवंबर से चलाए जा रहे स्वाइन फ्लू जागरूकता अभियान का आज सामान्य अस्पताल में समापन हो गया। सामान्य अस्पताल के सामुदायिक केंद्र में आज एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें अस्पताल की नर्सिंग स्टाफ व लार्ड शिवा कॉलेज के नर्सिंग विद्यार्थियों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ. पीएस धवन ने की। इस अवसर पर हिसार से आए सूचना प्रसारण मंत्रालय के प्रचार अधिकारी विनोद शर्मा, फिरोजपुर की क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नीलम पाठक, नारनौल के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी राजबीर व रोहतक के राजेश अरोड़ा ने विस्तार से स्वाइन फ्लू के बारे में जानकारी दी और इसके प्रति जागरूक रहने की सलाह दी। इन अधिकारियों ने बताया कि सरकार स्वाइन फ्लू को रोकने के लिए गंभीरतापूर्वक प्रयास कर रही है। इसकी दवा बेशक भारत में नहीं है लेकिन विदेशों से इसकी रोकथाम हेतु केमिफ्लू नामक दवाई मंगवाकर प्रदेश के तमाम सामान्य अस्पतालों में उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने बताया कि यदि सात दिन के भीतर इसका उपचार आरंभ कर दिया जाए तो बीमारी से बचाव किया जा सकता है। इन अधिकारियों ने बाजेकां, चोपटा, ओढां, जगमलेरा, भरोखां, लुदेसर, संतनगर सहित कई गांवों में दौरा करके भी लोगों को स्वाइन फ्लू के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्ष 1918 में भी स्वाइन फ्लू का प्रकोप भारत में हुआ था जिसमें अनेक लोगों की मौतें हुई थीं।

Post a Comment