सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

अजय सिंह चौटाला को एशियन टेबल टेनिस संगठन का चुना गया उपाध्यक्ष

चंडीगढ़(विज्ञप्ति) भारतीय टेबल टेनिस फैडरेशन के अध्यक्ष डबवाली के विधायक अजय सिंह चौटाला को एशियन टेबल टेनिस संगठन का उपाध्यक्ष चुना गया है। एशियन टेबल टेनिस संगठन की लखनऊ में हुई बैठक में अगले चार सालों के लिए नए पदाधिकारियों का चुनाव किया गया। बैठक की अध्यक्षता एशियन टेबल टेनिस संगठन के उपाध्यक्ष शारुख साहानाजी इरान ने की। बैठक में चीन के चाई जैनहुआ को अध्यक्ष, अजय सिंह चौटाला (भारत) को उपाध्यक्ष, हांगकांग के टोनी यूहू को महासचिव डीआर चौधरी को कोषाध्यक्ष चुना गया। इनके अलावा संगठन के चुने गए अन्य पदाधिकारियों में शारुख साहानाजी इरान, खलील अल मोहनदी (कतर), खलील मलावी (कतर), अफसीन बाडी (इरान), एसएम सिबतैन (पाकिस्तान), थाना चैतरसिट (थाईलैंड) और चो यंग हो (कोरिया) भी शामिल हैं। बैठक में भारतीय टेबल टेनिस फैडरेशन के अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने एशियाई देशों के प्रतिनिधियों का भारत आने पर गर्मजोशी से स्वागत किया। बैठक में 2011 में होने वाली 20वीं एशियाई टेबल टेनिस प्रतियोगिता लेबनान में करवाए जाने का प्रस्ताव रखा गया। इसके अलावा बैठक में चार कमेटियों का भी गठन किया गया। संगठन की तकनीकी नियम कमेटी के चेयरमैन पारक दो च्योंन (कोरिया), कोचिंग जूनियर कमेटी के चेयरमैन राजीव बोडास (भारत), मीडिया कमेटी के चेयरमैन लियू यी (चाइना) और वैटर्नं कमेटी के चेयरमैन चांन फूंग (मलेशिया) को बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि इनेलो के प्रधान महासचिव नवनिर्वाचित विधायक अजय सिंह चौटाला भारतीय टेबल टेनिस फैडरेशन के अध्यक्ष होने के साथ-साथ कॉमनवेल्थ टेबल टेनिस फैडरेशन के भी अध्यक्ष हैं। संघ के प्रवक्ता ने बताया कि अजय सिंह चौटाला के नेतृत्व में भारतीय टेबल टेनिस फैडरेशन खेलों खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन देने में हमेशा अग्रणी रही है और टेबल टेनिस को बढ़ावा देने के लिए फैडरेशन कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। उन्होंने बताया कि अगले साल होने वाले कामनवेल्थ खेलों के लिए तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं और भारतीय खिलाड़ी निश्चित तौर पर देश की झोली में अनेक पदक डालने में सफल होंगे। उन्होंने कहा कि खिलाडिय़ों को हर प्रकार की श्रेष्ठ कोचिंग, तकनीकी सुविधाएं प्रशिक्षण उपलब्ध करवाया जा रहा है ताकि वे अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर देश का नाम ऊंचा कर सकें।


Post a Comment