सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

कई बसपाई इनैलों में शामिल

चंडीगढ़(विज्ञप्ति)बसपा को आज उस समय भारी झटका लगा जब बसपा जिला पानीपत के जिला अध्यक्ष व बसपा की जिला इकाई के ज्यादातर पदाधिकारियों ने अपने-अपने पदों से इस्तीफा देकर इनेलो प्रमुख चौधरी ओमप्रकाश चौटाला की मौजूदगी में इनेलो में शामिल होने की घोषणा की। बसपा पदाधिकारियों ने आज इनेलो प्रमुख चौधरी ओमप्रकाश चौटाला से यहां मुलाकात कर अपने हजारों साथियों सहित पार्टी में शामिल होने व पार्टी की नीतियों में भरोसा जताते हुए इनेलो की नीतियां घर-घर पहुंचाने की इच्छा जताई। इस अवसर पर इनेलो के प्रदेश महासचिव अशोक शेरवाल भी मौजूद थे। बसपा छोड़ इनेलो में शामिल होने वालों में बसपा जिला पानीपत के जिला अध्यक्ष नेमपाल बरवाला, बसपा महासचिव पाले राम, जिला पे्रस प्रवक्ता पंकज पूनिया, बसपा सचिव जयपाल बरवाला, बसपा उपाध्यक्ष जरनैल सिंह, काबड़ी के पूर्व सरपंच व बसपा नेता मान सिंह, काबड़ी के पंच सतपाल बरवाला व सुरेश, बसपा महासचिव बजिंद्र प्रजापत, बसपा पंजाबी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष उमेश ओबराय, बसपा हलका अध्यक्ष कृष्ण बाल्मीकि, बसपा महासचिव कृष्ण लाल कश्यप, बसपा सेक्टर अध्यक्ष पान सिंह, बसपा सचिव सोनू नागपाल, बसपा कोषाध्यक्ष राजीव बाल्मीकि, पूर्व पंच रघबीर सिंह भी शामिल थे। इनके अलावा बसपा ग्रामीण के सचिव सोनू पहलवान, बसपा महासचिव जगबीर सिंह, बसपा संगठन सचिव विशाल शर्मा, बसपा शहरी कोषाध्यक्ष दीपक शर्मा, बसपा के वरिष्ठ नेता जगदीश बजाज, केदार वर्मा, देसराज पूनिया, रामकिशन, जयभगवान नम्बरदार, गढ़ी सिकन्दरपुर, इन्द्र सिंह व डॉ. जयपाल सहित अनेक प्रमुख बसपा नेता व उनके हजारों समर्थक शामिल थे। इनेलो में शामिल होने वाले बसपा नेताओं ने इनेलो प्रमुख व पूर्व मुख्यमन्त्री चौधरी ओमप्रकाश चौटाला के नेतृत्व व नीतियों में आस्था जताते हुए कहा कि आज प्रदेश को केवल इनेलो ही प्रगति के पथ पर आगे ले जा सकती है और इनेलो की नीतियां ही न सिर्फ गरीब, कमजोर व मजदूर के पक्ष में रही हैं बल्कि महंगाई की मार झेल रही गरीब जनता को चौधरी ओमप्रकाश चौटाला ही राहत प्रदान करने में सक्षम हैं। बसपा नेताओं ने कहा कि आज कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण गरीब आदमी पूरी तरह से तबाह हो गया है और पूरा दिन मेहनत मजदूरी करने के बाद भी गरीब आदमी के बच्चे व परिवार दो वक्त दाल-रोटी खाने में भी असमर्थ हो गया है। उन्होंने कहा कि गरीब का समर्थक होने का दम भरने वाली पार्टियां कांग्रेस व बसपा गरीब के हित में सोचने की बजाय सिर्फ अपने नेताओं का घर भरने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि आज पूरे प्रदेश की उम्मीदें एकमात्र चौधरी ओमप्रकाश चौटाला की ओर लगी हुई हैं और वे ही प्रदेश को सही मार्गदर्शन व मजबूत नेतृत्व प्रदान करने में सक्षम हैं। बसपा छोड़ इनेलो में शामिल होने वालों का पार्टी में स्वागत करते हुए इनेलो प्रमुख चौधरी ओमप्रकाश चौटाला ने उन्हें पार्टी में पूरा मान-सम्मान दिए जाने का भरोसा दिलाया।

Post a Comment