सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

जिला प्रशासन पुलिस तथा मारूति गौधन सेवा समिति ने लिया कड़ा संज्ञान

सिरसा(प्रैसवार्ता)शहर के विभिन्न स्थानों पर बीच सड़क पर टाल संचालकों द्वारा चारा डालने से बढ़ रही दुर्घटनाओं पर जिला पुलिस प्रशासन व मारूति गौधन सेवा समिति ने कड़ा संज्ञान लिया है। गौधन की सड़क हादसों में अकाल मौत को लेकर कल थाना शहर में शहर थाना प्रभारी हंसराज बिश्रोई, जीव-जन्तु कल्याण अधिकारी जिला सिरसा व श्री मारूति गौधन सेवा समिति के प्रधान रमेश मेहता तथा हरा चारा यूनियन के प्रधान रामस्वरूप शर्मा की संयुक्त बैठक हुई। बैठक में सड़कों पर गौवंश को चारा डालने वाले टाल संचालकों को चेताया गया और सप्ताह भर के अंतराल के बाद ऐसे लोगों के खिलाफ पशु कू्ररता अधिनियम के तहत कार्यवाही का फैसला लिया गया। उल्लेखनीय है कि बरनाला रोड स्थित एक हरा चारा टाल के सामने जहां पर टाल संचालक द्वारा सड़क के बीचों-बीच चारा डाला जाता है गत बीस दिनों में गौधन के साथ चार दुर्घटनाएं हुई हंै जिसमें एक सांड बस से टकराकर मौके पर ही मारा गया तथा बाकी तीन गायों को गंभीर अवस्था में समिति द्वारा उपचार करवाकर गौशाला में भेजा गया था। इसके अतिरिक्त दर्जनों दुपहिया वाहन चालक भी गौधन की चपेट में आकर चोटिल हो चुके हैं। इस प्रकरण के चलते नगर के गौभक्तों में भारी रोष व्याप्त है तथा उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया है कि वे इस समस्या का जल्द समाधान किया जाए। श्री मैहता ने सड़कों पर चारा डालने वाले टाल संचालकों व आमजन से अनुरोध किया है कि वे ऐसा न करें क्योंकि सड़कों पर चारा गौधन की सेवा की बजाय उनकी अकाल मौत का कारण बन रहा है। उन्होंने कहा कि जो गौभक्त गौधन के प्रति असीम श्रद्धा रखते हैं उन्हें चाहिए कि वे टाल संचालकों को पैसा देने की बजाय शहर में विभिन्न गौशालाओं में जाकर सहयोग राशि दें जिससे इन दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके। इसी बीच हरा चारा यूनियन के प्रधान रामस्वरूप शर्मा व यूनियन के अन्य पदाधिकारियों ने शहर थाना प्रभारी व समिति के प्रधान को विश्वास दिलाया कि एक सप्ताह के अन्दर इस समस्या का समाधान कर लिया जाएगा। इस अवसर पर मारूति गौधन सेवा समिति के सदस्य राधेश्याम कुकरेजा, बलवान सिंह, मोहन लाल, मदन लाल, राज ठाकुर, नवीन सेठी, सतवीर कड़वासरा, रूपेश सिडाना, संदीप गोदारा, पृथ्वी राज रेवाडिय़ा, कमल चांडक, नगर पार्षद मनोज अरोड़ा, मोहन लाल अरोड़ा एडवोकेट, डॉ० आत्मा राम, मनीष अरोड़ा, साहब राम जांगड़ा, सुनील कुमार, राजकुमार ढुढाणा सहित अनेकों गौभक्त उपस्थित थे।

Post a Comment