सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

मैरिज पैलेसों में देर रात तक चलते हैं ''डी.जे''

बठिण्डा(प्रैसवार्ता)आजकल विवाह-शादियों का मौसम है और ज्यादातर शादियां मैरिज पैलेस में हो रही हैं। कुछ मैरिज पैलेसों में सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों की धज्जियां उड़ाकर देर रात तक डी.जे चल रहे हैं। शादियों में रौनक बढ़ाने व नाच गाने के लिए बठिण्डा में डी.जे का जमकर प्रयोग हो रहा है, जिससे स्कूली छात्र-छात्राओं के अतिरिक्त मैरिज पैलेस के आसपास रहने वालों को परेशानी हो रही है। प्रैसवार्ता को मिली जानकारी अनुसार शादी में नाच-गाने के लिए डी.जे की अनुमति रात्री दस बजे तक ही है, लेकिन सभी नियमों को ताक में रखकर डी.जे देर रात तक चलाये जा रहे हैं। करीब चार वर्ष पूर्व माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने जिला मैजिस्ट्रेटों को निर्देश दिए थे कि डी.जे बजाने की निर्धारित सीमा 10 बजे तक रात्री है और निर्देशों का उल्लंघन करने पर संबंधित जिला मैजिस्ट्रेट जिम्मेवार होगे। बठिण्डा में ज्यों-ज्यों निर्देश जारी होने का समय बीत रहा है, त्यों-त्यों निर्देश बेअसर हो रहे हैं। वर्तमान में शहर के विभिन्न-विभिन्न मैरिज पैलेसों में देर रात्री तक ऊंची-ऊंची आवाज में डी.जे चलते सुनते देखे जा रहे हैं। यदि मैरिज पैलेस के संचालक इसे बंद भी करवाना चाहें, तो भी सफल नहीं हो पाते, तो किसी जान-पहचान वाले या राजनेता का दवाब इस्तेमाल किया जाता है या फिर उनहें शादी की मदहोशी में ही शामिल कर लिया जाता है। कई-कई मैरिज पैलेस पर तो पार्किंग की उचित व्यवस्था न होने के कारण यातायात भी प्रभावित होता है। ''प्रैसवार्ता'' द्वारा पूछे जाने पर एक डी.जे. मालिक ने बताया कि रात के समय डी.जे केवल रिस्क पर भी चलाया जाता है और यदि कुछ लोग ''देख लेंगे'' कहकर डी.जे चलाने पर मजबूर करते हैं। कानूनन देर रात तक चलने वाले डी.जे को बंद तथा जब्त कर जुर्माना लगाये जाने के आदेश हैं, परन्तु जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की इस संदर्भ में चुप्पी एक लापरवाही का संकेत देती है।

Post a Comment