सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

अजय चौटाला ने छोडी राज्यसभा

चंडीगढ़(प्रैसवार्ता)इनेलो के प्रधान महासचिव अजय सिंह चौटाला ने मंगलवार को राज्यसभा की सदस्यता से त्याग पत्र दे दिया। इस बार हरियाणा विधानसभा चुनाव में अजय सिंह चौटाला डबवाली विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए हैं। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी को 12 हजार से ज्यादा मतों के अन्तर से शिकस्त दी और राज्यसभा सांसद होते हुए प्रदेश विधानसभा के लिए चुने गए। अजय चौटाला का राज्यसभा का कार्यकाल लगभ एक र्ष का अभी बाकी था। अजय सिंह चौटाला इससे पहले दो बार राजस्थान विधानसभा में दाता रामगढ़ और नौहर विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहने के अलावा 1999 में भिवानी संसदीय क्षेत्र से लोकसभा के सांसद चुने गए थे। इसके बाद वे 2004 में राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए और उनका कार्यकाल अगले वर्ष समाप्त होना था। पिछले दस सालों के दौरान वे लोकसभा राज्यसभा की अनेक प्रमुख कमेटियों के सदस्य भी रहे और संसद में हरियाणा के हितों को लेकर हमेशा जोरदार पैरवी करते रहे। इस बार विधानसभा चुनाव में डबवाली से विधायक चुने जाने के बाद उन्हें विधानसभा अथवा राज्यसभा की सदस्यता में से एक पद को चुनना था और आज उन्होंने राज्यसभा की सदस्यता से त्याग पत्र देते हुए डबवाली से विधायक पद पर बने रहने का निर्णय लिया। अजय सिंह चौटाला भारतीय टेबल टेनिस फैडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। राज्यसभा से इस्तीफा देने के साथ ही उन्होंने आज से डबवाली विधानसभा क्षेत्र के लोगों का आभार जताने के लिए तीन दिवसीय धन्यवादी दौरा शुरू कर दिया है।



Post a Comment