सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

ऐलनाबाद उपचुनाव के लिए इनेलों पार्टी प्रत्याशी की घोषणा 1 जनवरी को

28दिसम्बर, 2009
चंडीगढ़(सिटीकिंग) इनेलो की ओर से ऐलनाबाद विधानसभा उपचुनाव के लिए पार्टी प्रत्याशी की घोषणा पहली जनवरी को नववर्ष के अवसर पर की जाएगी और पार्टी प्रत्याशी द्वारा 2 जनवरी को ऐलनाबाद विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र भरा जाएगा। इनेलो की ओर से 2 जनवरी को ऐलनाबाद में एक जनसभा का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसे पार्टी प्रमुख व पूर्व मुख्यमन्त्री ओमप्रकाश चौटाला सहित इनेलो के अनेक प्रमुख नेता सम्बोधित करेंगे। इनेलो की ओर से 2 जनवरी को ऐलनाबाद में आयोजित की जा रही जनसभा के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं और सिरसा जिला परिषद के चेयरमैन व पूर्व विधायक अभय सिंह चौटाला ने आज करीब एक दर्जन गांवों का दौरा कर लोगों को 2 जनवरी को ऐलनाबाद में आयोजित की जा रही जनसभा में शामिल होने का न्यौता दिया और ऐलनाबाद सहित प्रदेश के साथ विकास व नौकरियों के मामले में की जा रही अनदेखी के लिए हुड्डा सरकार पर तीखे प्रहार किए। अभय सिंह चौटाला ने आज माखुसिरानी, शाहपुरिया, शक्करमंदौरी, रूपाना बिश्नोईया, रूपाना जाटान, जोगीवाल, चाहरवाला, रामपुरा बगढिय़ा, कागदाना, गिगौरानी व तरकावाली गांवों में जनसभाओं को सम्बोधित किया। इनेलो नेता ने कहा कि इस क्षेत्र की नहरों में पानी नहीं और लोगों को बिजली मिल नहीं रही। इतना ही नहीं पिछले पांच सालों के दौरान नौकरियों के मामले में इस क्षेत्र की पूरी तरह से अनदेखी हुई है। उन्होंने कहा कि अब मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा यह कहते है कि आप पहले कांग्रेस प्रत्याशी को ऐलनाबाद से जिताने का काम करे फिर आपकी मांगों पर विचार होगा। यह कहकर प्रदेश के मुख्यमन्त्री ने इस क्षेत्र के लोगों को अपमानित करने का प्रयास किया है जिसे इस क्षेत्र की स्वाभिमानी जनता किसी भी कीमत पर सहन नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि अब इस क्षेत्र के लोगों के पास मुख्यमन्त्री द्वारा उन्हें अपमानित किए जाने के प्रयासों का हिसाब चुकता करने का समय आ गया है। पूर्व विधायक ने लोगों से कांग्रेस प्रत्याशी की जमानत जब्त करवाने और इनेलो प्रत्याशी को रिकॉर्डतोड़ मतों से विजयी बनाने का आग्रह करते हुए कहा कि प्रदेश की मौजूदा सरकार अनैतिक व भ्रष्ट तरीकों से बनी हुई सरकार है जो ज्यादा दिनों तक चल नहीं पाएगी और अपने ही बोझ से गिर जाएगी। उन्होंने लोगों से कहा कि जब कांग्रेस प्रत्याशी इस क्षेत्र से वोट मांगने आएं तो उनसे पूछना कि पिछले पांच सालों के दौरान मुख्यमन्त्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस क्षेत्र के लिए क्या विकास कार्य किए हैं और इस दौरान युवाओं को कितनी नौकरियां मिली हैं। उन्होंने लोगों को नववर्ष की बधाई देते हुए ज्यादा से ज्यादा संख्या में 2 जनवरी को ऐलनाबाद पहुंचने का आह्वान किया। इस अवसर पर उनके साथ इनेलो नेता विनोद बैनिवाल, महावीर बागड़ी, रणधीर जोधकां, कृष्ण बैनीवाल, रामकुमार रूंडला, विजय कागदाना, सुरेन्द्र चाहरवाला, नन्दलाल बैनिवाल, कृष्णा फौगाट व रिसाल सिंह ढाका सहित पार्टी के अनेक नेता मौजूद थे। इससे पहले इनेलो के प्रधान महासचिव व डबवाली के विधायक अजय सिंह चौटाला ने भी ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र के गांव कोटली, कुताबढ़, हुमायुंखेड़ा, रत्ताखेड़ा, शेखुखेड़ा, किरपाल पट्टी, मौजूखेड़ा, बुढ़ी मैड़ी, प्रताप नगर, अमृतसर कलां व खुर्द का दौरा किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री भागीराम, अभय सिंह खोड, मोहनलाल झोरड़, त्रिलोकसिंह सरपंच, रामशरण कंबोज, जसबीर सिंह, प्रदीप बैनिवाल सहित अनेक इनेलो नेता व पदाधिकारी भी उनके साथ थे। उन्होंने 2 जनवरी को ऐलनाबाद रैली में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने के लिए भी हलके के लोगों को निमंत्रण दिया। 29 दिसंबर को अजय सिंह चौटाला गांव किशनपुरा, मिठनपुरा, ढाणी शेरां, कमेशाणा, नीमला, धौलपालिया, बहरवाला, ढाणी मौजूं, तलवाड़ाखुर्द, दयासिर थेड़, ढोबरियां व कापीकाकाट गांवों का दौरा करेंगे।

Post a Comment