सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

लोगों के पास पानी व नौकरियों की है कमी:अभय चौटाला

28 दिसम्बर 2009

सिरसा (सिटीकिंग) ना तो नहरो में पानी है, ना बिजली है, ना ही आपके हलके के लोगो के लिए नौकरियां है। हरियाणा के मुख्यमंत्री चौधरी भुपेन्द्र सिंह हुडडा कहते है कि आप पहले काग्रेंस प्रत्याशी को ऐलनाबाद हलकां से जिताने का काम करे फिर आपकी मांगो पर विचार होगा। प्रदेश का मुख्यमंत्री आपको अपमानित करने का काम कर रहा है यह बात जिला परिषद चेयरमैन पूर्व विधायक अभय सिंह चौटाला ने हलकां एलनाबाद के गावों माखुसिरानी, शाहपुरिया, शक्करमंदौरी, रूपाना बिश्नोईया, रूपाना जाटान, जोगीवाल, चाहरवाला, रामपुरा बगढिय़ा, कागदाना, गिगौरानी तरकावाली में अपने जनसम्पर्क अभियान के दौरान जनता से रूबरू होते हुए कही। चौधरी अभय सिंह चौटाला ने कहां कि अब आप के पास अपने अपमान का बदला लेने का समय गया है। आप इनेलो प्रत्याशी को चश्मे का बटन दबाकर भारी बहुमत से जिताने का काम करे। ये अल्पमत सरकार ज्यादा दिन चलने वाली नही है, अपने ही बोझ से गिर जाएगी। अब इस चुनाव को ध्यान मे रखते हुए मुख्यमंत्री अनेकों मंत्री आपके पास किसी किसी प्रकार का प्रलोभन देने आऐगे। आप उनको पिपल के नीचे बिठाकर यह पूछना कि हमारे हिस्से का पानी, बिजली नौकरियां कहां गऐ। हुडडा को सिवाए रोहतक के कुछ नजर नही आता हम तो सदा आपके बीच मे ही रहते है, आपका और हमारा पारिवारीक रिश्ता है। उन्होनें कहा कि उपचुनाव दड़बा हलकां से चौधरी ओ३म प्रकाश चौटाला ने भी लड़ा था। उस समय जो भी आपने मांगे रखी थी वो आपकी सभी मांगे पूरी की थी। आज तो मै आपको नववर्ष की बधाई देने आया हूं, इसके साथ-साथ 2 जनवरी को होने वाली एलनाबाद मे विशाल जनसभा जिसको चौधरी ओ३म प्रकाश चौटाला पार्टी के अन्य नेता सम्बोधित करेगें, उसके लिए आप सबको निमन्त्रण देने आया हूं। ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस जनसभा में आप लोग भागीदार बनें। इस अवसर पर उनके साथ विनोद बैनिवाल, महावीर बागड़ी, रणदीर जोधकां, कृष्ण बैनीवाल, रामकुमार रूंडला, विजय कागदाना, सुरेन्द्र चाहरवाला, नन्दलाल बैनिवाल, कृष्णा फौगाट रिसाल सिंह ढाका आदि नेता मौजूद थे।

Post a Comment