सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

रूचिका छेड़छाड़ मामलें में हुए फैसले का इनेलों ने किया स्वागत

चंडीगढ़(विज्ञप्ति) इनेलो ने रूचिका छेड़छाड़ के मामले में पूर्व डीजीपी एसपीएस राठौड़ को चंडीगढ़ की सीबीआई अदालत द्वारा दोषी ठहराए जाने और एक हजार रुपए जुर्माना व छह महीने की सजा सुनाए जाने का फैसले का स्वागत किया है। इनेलो प्रमुख व हरियाणा के पूर्व मुख्यमन्त्री चौधरी ओमप्रकाश चौटाला ने अदालत के फैसले पर प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि ऐसे मामलों में दोषियों को सजा मिलनी ही चाहिए थी।

श्री चौटाला ने कहा कि हरियाणा के मौजूदा दो बड़े पुलिस अधिकारियों पर भी मधुबन प्रकरण को लेकर गम्भीर आरोप लगे हैं। इनेलो इन आरोपों की सीबीआई से जांच करवाने की न सिर्फ पहले से मांग कर चुकी है बल्कि इस मांग को लेकर प्रदेश के राज्यपाल महामहिम जगन्नाथ पहाडिय़ा को भी इनेलो विधायकों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया था। उन्होंने कहा कि मधुबन प्रकरण की भी सीबीआई जांच होनी चाहिए ताकि मामले की असलियत सामने आ सके।
इनेलो प्रमुख ने कहा कि एसपीएस राठौड़ को डीजीपी पद पर पदोन्नति भजनलाल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल दौरान मिली थी और 2000 में जब रूचिका मामले में सीबीआई द्वारा एसपीएस राठौड़ के खिलाफ जांच शुरू की गई तो इनेलो सरकार ने तुरन्त उन्हें डीजीपी पद से हटाने का काम किया था। इस मामले में जांच व न्यायिक प्रक्रिया में लगे 19 वर्षों के लम्बे समय पर कुछ भी कहने से इनकार करते हुए पूर्व मुख्यमन्त्री ने कहा कि यह अदालती प्रक्रिया का एक हिस्सा है लेकिन इस फैसले से आम लोगों की कानून व देश की न्यायिक प्रणाली में निश्चित तौर पर आस्था बढ़ेगी।

Post a Comment