सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

ऐलनाबाद उप-चुनाव हेतु 20 अधिकारियों की टीम गठित

29 दिसंबर 2009
सिरसा(लोकसंपर्क) आगामी 20 जनवरी को होने वाले 46-ऐलनाबाद उपचुनाव प्रक्रिया की देखरेख करने और चुनाव पूरी तरह से शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा 20 अधिकारियों की टीम गठित की गई है जो पूरी चुनावी प्रक्रिया पर गहनता से नजर रखेंगी और सुनिश्चित करेगी कि विधानसभा क्षेत्र में कही भी आदर्श चुनाव आचार संहिता की अवहेलना न होने पाए। आदर्श चुनाव आचार संहिता को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपचुनाव के ओवरआल इंचार्ज एवं अतिरिक्त उपायुक्त डा. जे.गणेशन ने बताया कि जिन 20 अधिकारियों के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया है जिसमें दो-दो अधिकारियों को तैनात किया गया है। उन्हें कार्यकारी शक्तियां भी प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि सभी टीम अधिकारी ऐलनाबाद विधानसभा उपचुनाव के अंतर्गत आने वाले सभी मतदान केंद्रों पर बिजली, पानी की व्यवस्था सुनिश्चित कर संबंधित पंजीयन अधिकारी को प्रमाणपत्र देंगे। उन्होंने बताया कि टीम अधिकारियों को प्रोफार्मा दिया गया है जिसमें मतदान केंद्रों की विस्तृत डिटेल भरकर देनी होगी। इस डिटेल में मतदान केंद्र के भवन का नाम, मतदाता संख्या, बिजली व्यवस्था, मतदान केंद्र में कितने दरवाजे है, मतदान केंद्र किसी सरकारी, सार्वजनिक या चौपाल आदि भवन में है की विस्तृत जानकारी देनी होगी। उन्होंने बताया कि चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के लिए टीम अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में यह भी मोनिटरिंग करनी होगी कि किस क्षेत्र में किस प्रकार के संवदेनशील व्यक्तियों की संख्या है। उन्होंने बताया कि जातिय और साम्प्रदायिक झगड़ों वाले क्षेत्रों की पहचान कर रिपोर्ट संबंधित पंजीयन अधिकारी को देनी होगी ताकि इन क्षेत्रों में समय रहते पुलिस व प्रशासन द्वारा आवश्यक कदम उठाए जा सके। उन्होंने पटवारियों, ग्राम सचिवों को भी निर्देश दिए कि वे भी निरंतर संबंधित कार्यक्षेत्रों में विभिन्न गतिविधियों पर नजर रखे और किसी भी सूचना की जानकारी बिना देरी के लिए प्रशासन को दे।
डा. गणेशन ने बताया कि माधोसिघाना गांव के पांच मतदान केंद्रों के लिए डा. जितेंद्र अहलावत(मोबाइल नंबर 94162-67964) व नहराणा डिवीजन के उपमंडल अभियंता श्री एस.एल भट्टी(94166-22266 ) की अध्यक्षता में टीम का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि टीम नंबर दो में सिरसा के नायब तहसीलदार सरप्लस दलबीर सिंह(94166-41681) को और सिंचाई विभाग के उपमंडल अभियंता श्री जगदीश कुमार को तैनात किया गया है। टीम नंबर तीन में कालांवाली के नायब तहसीलदार श्री ओमप्रकाश (94162-84904) तथा जनस्वास्थ्य विभाग के उपमंडल अभियंता श्री आर.के शर्मा (92153-41581)को तैनात किया गया है। श्री ओमप्रकाश भुर्टवाला, चिलकनी ढाब, कुम्थल, मुसली के मतदान केंद्रों को देखेंगे और श्री आर.के शर्मा ममेरा कलां और ममेरा खुर्द के मतदान केंद्रों को देखेंगे। इसी तरह से टीम नंबर चार में लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता श्री एस.एस सांगवान और हरियाणा राज्य कृषि वितरण बोर्ड के उपमंडल अभियंता राजेश कटोच को टीम में तैनात किया गया है। श्री सांगवान पोहड़का तथा ऐलनाबाद के 66 और 66-ए मतदान केंद्रों को देखेंगे और श्री कटोच ऐलनाबाद के 67, 68, 69, 70, 71,71-ए तथा 72 नंबर मतदान केंद्रों की मोंटिरिंग करेंगे। उन्होंने बताया कि श्री दौलतराम नगरपालिका (98961-31136) तथा पंचायती राज के उपमंडल अभियंता श्री आर.के बिश्रोई पांच नंबर टीम में होंगे। श्री दौलतराम ऐलनाबाद के 73, 73-ए, 74 और 74-ए व श्री बिश्रोई ऐलनाबाद के ही 75,75-ए,76,77,78,79,80 मतदान केंद्रों को देखेंगे। उन्होंने आगे बताया कि टीम नंबर छह में श्री मतुराम (99961-17208)तहसीलदार रानियां तथा टेकचंद उपमंडल अभियंता (94163-35928) को इंचार्ज बनाया गया है। श्री मतुराम कुत्ताबढ़, रत्ताखेड़ा, हिमायुखेड़ा तथा टेकचंद शेखुखेड़ा और पट्टी कृपाल के मतदान केंद्रों की मोंटिरिंग करेंगे। इसी प्रकार से टीम नंबर सात में सहकारी बैंक सिरसा के प्रबंध निदेशक बलजीत सिंह (94162-52888) तथा काडा के उपमंडल अभियंता के.एस नरवारा (94665-66567)को इंचार्ज बनाया गया है। उन्होंने बताया कि टीम नंबर आठ में जनस्वास्थ्य विभाग के विक्रम सिंह कार्यकारी अभियंता(98126-55500)तथा रोड़ी डिवीजन के उपमंडल अभियंता श्री सुभाष चंद्र (01666-220426) को जिम्मेवारी सौंपी गई है। श्री विक्रम सिंह ठोबरिया, ढाणी संता सिंह, थेहड़ मिर्जापुर, निमला के मतदान केंद्रों को देखेंगे। इसी प्रकार श्री सुभाष चंद्र धोलपालिया के मतदान केंद्र 84 व 85 को देखेंगे। उन्होंने बताया कि टीम नंबर 9 में अशोक कुमार बी.डी.पी.ओ औढ़ा(98131-95795) तथा जनस्वास्थ्य विभाग के उपमंडल अभियंता श्री मनीराम(94167-80565)को तैनात किया गया है। श्री अशोक कुमार बेरवाला खुर्द, ढाणी मौजूवाली तथा तलवाड़ा खुर्द के मतदान केंद्रों को देखेंगे और श्री मनीराम तलवाड़ा खुर्द के मतदान केंद्र नंबर 2, 3 व 4 को देखेंगे। इसी तरह से टीम नंबर 10 में कार्यकारी अभियंता एस.पी परिहार(94162-28681) तथा नहराणा डिवीजन के उपमंडल अभियंता श्री आर.सी भाटिया (01666-235259) को लगाया गया है। इसी प्रकार से कार्यकारी अभियंता श्री ए.आर भांभू(94160-78651) व जनस्वास्थ्य विभाग के उपमंडल अभियंंता श्री हरिराम बागडिय़ा(90505-04748) को टीम नंबर 11 में तैनात किया गया है। श्री भांभू किशनपुरा, मिठनपुरा, ढाणी शेरा, कर्मशाना के मतदान केंद्रों की मोंटिरिंग करेंगे। श्री बागडिय़ा अरनियांवाली व निर्बान गांव के मतदान केंद्रों की देखरेख करेंगे। टीम नंबर 12 में राम सिंह बी.डी.पी.ओ(94163-12059)तथा उपमंडल अभियंता श्री राजपाल सिंह (94160-78651)को तैनात किया गया है। श्री राम सिंह बकरियांवाली, गुडिय़ाखेड़ा के मतदान केंद्रों और श्री राजपाल बरुवाली, ढूकडा के मतदान केंद्रों की देखरेख करेंगे। डा. गणेशन ने आगे बताया कि टीम नंबर 13 में नायब तहसीलदार बलवान सिंह(94162-70477) तथा एच.एस.डी.सी के प्रबंधक श्री वाई.के गुप्ता(94163-71444)को इंचार्ज बनाया गया है। श्री बलवान सिंह रंधावा, दड़बा खुर्द, दड़बा कलां तथा माखोसरानी गांव के मतदान केंद्रों की देखरेख करेंगे। उन्होंने बताया कि टीम नंबर 14 में जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता टी.सी गुप्ता (94160-31700) तथा राकेश कुमार जांगड़ा (98967-07000) को इंचार्ज बनाया गया है। इसी तरह से टीम नंबर 15 में के.जी.के के वरिष्ठ समन्वयक बी.एस श्योकंद (94164-13470) तथा उपमंडल अभियंता बुद्धराम को (94165-85951) को इंचार्ज बनाया गया है। उन्होंने बताया कि टीम नंबर 16 में श्री राजबीर सिंह(94664-41442) तथा खंड शिक्षा अधिकारी श्री यज्ञदत्त (94167-87252) को इंचार्ज बनाया गया है। टीम नंबर 17 में पी.के जिंदल उपमंडल अभियंता (94161-36236) तथा कृषि ज्ञान केंद्र के एच.एस सहारण (94169-24032) को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि टीम नंबर 18 में अनिल मेहता(94163-10043) तथा सुल्तान सिंह जे.डी.ए कॉटन(94163-34029) को इंचार्ज बनाया गया है। इसी प्रकार से टीम नंबर 19 में बलराज सिंह कार्यकारी अभियंता तथा बाबूलाल(98122-61381) को तैनात किया गया है। टीम नंबर 20 में बिजली विभाग के कार्यकारी अभियंता श्री आर.के सोढा (98120-63013) तथा काडा के उपमंडल अभियंता वी.पी.एस राठी(98122-72002) को टीम इंचार्ज बनाया गया है। रानियां के नायब तहसीलदार बालमुकंद और ऐलनाबाद के नायब तहसीलदार जीवन सिंह को रिजर्व अधिकारी के रुप में ड्यूटी दी गई है।

Post a Comment