सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

इनेलों ने हुड्डा सरकार पर लगाए कई आरोप

29 दिसम्बर 2009
चंडीगढ़(सिटीकिंग) इनेलो ने हुड्डा सरकार पर नौकरियों में व्यापक भ्रष्टाचार फैलाने और भाई-भतीजावाद अपनाने का आरोप लगाते हुए सरकार की तीखी आलोचना की है। इनेलो के प्रधान महासचिव व डबवाली के विधायक अजय सिंह चौटाला ने हरियाणा पुलिस में इंस्पेक्टर पद पर की जा रही नियुक्तियों में मुख्यमन्त्री के नजदीकी लोगों, रिश्तेदारों व एक क्षेत्र विशेष के लोगों को बड़े पैमाने पर लगाए जाने के प्रयासों को प्रदेश के युवाओं के हितों के साथ भारी खिलवाड़ बताते हुए हुड्डा सरकार के कार्यकाल दौरान की गई भर्तियों पर श्वेतपत्र जारी करने की मांग की है। इनेलो नेता ने कहा कि प्रदेश के योग्य युवकों की अनदेखी करके सिर्फ मुख्यमन्त्री के गृहक्षेत्र के लोगों और मोटी रकम देने वाले उम्मीदवारों को पुलिस विभाग में इंस्पेक्टर पद पर भर्ती किए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने पुलिस इंस्पेक्टर पद पर भर्ती किए जा रहे प्रभावशाली उम्मीदवारों की सूची भी जारी की। अजय सिंह चौटाला ने कहा कि पुलिस विभाग में मुख्यमन्त्री के जिन सिफारिशी उम्मीदवारों को भर्ती किया जा रहा है उनमें मोहित हुड्डा पुत्र दयानंद हुड्डा गांव व डाकखाना किलोई, जिला रोहतक रोल नंबर-3875, दीपक पुत्र तेज सिंह हुड्डा रोल नंबर- 965, अजय पुत्र सितंदर सिंह गांव व डाकखाना हयूमपुर, जिला रोहतक रोल नंबर-713, दीपक पुत्र आजाद सिंह महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक रोल नंबर-1976, अंकित पुत्र शमशेर सिंह गांव व डाकखाना बोहर जिला रोहतक रोल नंबर-2194, दीपक पुत्र महेंद्र सिंह गांव व डा. नौनंद जिला रोहतक रोल नंबर-1460, दीपक पुत्र महावीर सिंह गांव व डा. हयूमपुर जिला रोहतक रोल नंबर-4291, दीपक पुत्र कृष्ण हुड्डा निवासी रोहतक रोल नंबर- 1214 के अलावा मुख्यमंत्री के भतीजे हरदीप सिंह पुत्र कुलदीप सिंह नंबरदार गांव व डॉ सांघी जिला रोहतक रोल नंबर- 2868, मुख्यमन्त्री के नजदीकी रिश्तेदार विपन अहलावत रोल नंबर- 3337 के अलावा मुख्यमन्त्री के पैतृक गांव सांघी जिला रोहतक के रहने वाले व मुख्यमन्त्री परिवार के करीबी दीपक व अजीत नांदल गांव बोहर जिला रोहतक भी शामिल है। इनेलो के प्रधान महासचिव ने कहा कि आज हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग मुख्यमन्त्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का जेबी संस्थान बनकर रह गया है और आयोग के चेयरमैन जो मुख्यमन्त्री के करीबी रिश्तेदार हैं, सारे नियम कायदों को तोड़कर नौकरियों में व्यापक स्तर पर धांधलियां कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा पुलिस इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर के लिए जब शरीरिक परीक्षा ली गई तो रिजल्ट घोषित करते समय शारीरिक परीक्षा पास करने वाले कुछ उम्मीदवारों को फेल दर्शा दिया गया। अदालत के दखल के बाद जब आयोग ने शारीरिक परीक्षा की वीडियो टेप दोबारा देखा तो उनमें से एक युवक को तो इंटरव्यू के लिए बुला लिया गया जबकि करनाल व गुडग़ांव निवासी अन्य युवकों की इंटरव्यू के वक्त फिर से अनदेखी कर दी गई। अजय सिंह चौटाला ने कहा कि आज प्रदेश में नौकरियां सरेआम नीलाम की जा रही हैं और नौकरियों के मामले में योग्य उम्मीदवारों की अनदेखी करके सिर्फ पैसों के बल पर अथवा सरकार में बैठे प्रभावशाली लोगों या मुख्यमन्त्री के करीबी लोगों अथवा रिश्तेदारों को ही नौकरियां दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने प्रदेश में भर्ती किए गए नायब तहसीलदारों, मण्डी बोर्ड में सचिवों, भूमि विकास बैंक में भूमि मूल्यांकन अधिकारियों और नगर व आयोजना विभाग में सहायक नगर योजनाकार की भर्ती में मुख्यमन्त्री व सरकार के करीबी उम्मीदवारों की भर्ती से पहले सूची जारी की थी और भर्ती सूचियां जारी होने के बाद इनेलो के आरोप पूरी तरह से सही साबित हुए थे। इनेलो विधायक ने कहा कि बड़े अधिकारियों व ऊंचे पदों की भर्ती के साथ-साथ प्रदेश के खजाना विभाग में चौथा दर्जा कर्मचारियों के पद पर हुड्डा सरकार द्वारा भर्ती किए जाने वाले सिफारिशों लोगों की भी उन्होंने सूची पहले से जारी कर दी थी और सूची एकदम सही होने के कारण सरकार को आखिरकार चौथा दर्जा कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया को रद्द करना पड़ा था। अजय सिंह चौटाला ने कहा कि आज हुड्डा सरकार प्रदेश को दोनों हाथों से लूटने में लगी हुई है और कांग्रेस के खिलाफ लोगों द्वारा दिए गए जनादेश की अनदेखी कर अनैतिक, भ्रष्ट व अलोकतान्त्रिक हथकंडे अपनाकर दलबदल व खरीदोफरोख्त के बलबूते सत्ता में आई हुड्डा सरकार से प्रदेश की जनता बेहद खफा है। उन्होंने कहा कि आज महंगाई आसमान छू रही है और गरीब आदमी दो वक्त रोटी खाने से भी वंचित हो गया है। इनेलो नेता ने कहा कि राज्य की जनता कांग्रेस को सबक सिखाना चाहती है और ऐलनाबाद उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार की जमानत जब्त कराकर व इनेलो को भारी बहुमत से विजयी बनाकर लोग कांग्रेस सरकार के प्रति अपना आक्रोश जाहिर करेंगे।

Post a Comment