सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

कांग्रेस ने कर दिया सिरसा जिलें को पांच साल में बर्बाद:अभय चौटाला

30 दिसम्बर 09
सिरसा(सिटीकिंग) कांग्रेस ने अपने पांच साल के शासन में सिरसा जिला को बर्बाद करके रख दिया है। नव वर्ष आपके लिए शुभकारी होगा जब आप अपना विधायक चुनकर विधानसभा में भेजेंगे। आपका विधायक चुने जाने पर कांग्रेस सरकार कमजोर होगी। यह बात जिला के चेयरमैन व पूर्व विधायक अभय सिंह चौटाला ने अपने जन समपर्क अभियान के दौरान गांव दड़बा, मानक दिवान, रूपाना, रंधावा, अरनियांवाली, निरबान, बकरियांवाली, माघोसिंघाना व गुडिय़ाखेड़ा सहित एक दर्जन गांवों में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही। श्री चौटाला ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने सिरसा जिला के साथ भेदभाव किया है। कांग्रेस सरकार चाहती है कि इस जिले की जनता भूख मरे। उन्होंने कहा कि मैंने राजस्थान सीमा से लगते हुए गांवों का दौरा किया वहां पर पीने का पानी तक नहीं। यह हमारे हिस्से के पानी की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के पढ़े-लिखे युवा बेरोजगार घुम रहे हैं। उन्होंने कहा कि उपचुनाव में लोगों को सरकार से उम्मीद होती है कि हमारे हलके का विकास होगा। लेकिन जब पांच साल के कार्यकाल के दौरान ही विकास नहीं करवाया तो अब कहां से करवा देंगे? यह सरकार बिना बहुमत की सरकार है और निर्दलियों के सहारे चल रही है। इस अवसर पर कांग्रेस को उस समय भारी झटका लगा जब अभय सिंह चौटाला की उपस्थिति में अनेक कांग्रेसी नेता कांग्रेस छोड़कर इनेलो में शामिल हुए। कांग्रेस छोडऩे वालों में एडवोकेट मान सिंह नेहरा, रामसिंह बराला, बुद्ध राम वर्मा, छोटूराम, चंदूराम सहित सैंकड़ों लोग कांग्रेस का साथ छोड़कर इनेलो में शामिल हुए। स मौके पर अभय सिंह चौटाला के साथ कालांवाली के विधायक चरणजीत सिंह, युवा इनेलो नेता विनोद बैनीवाल, आर.के.भारद्वाज, राजेंद्र चेयरमैन, युवा इनेलो अध्यक्ष धर्मवीर नैन, सरपंच अमर, अश्वनी सहारण, अरविंद, शास्त्री, नंदलाल बैनीवाल, रामकुमार रूंडला, महेंद्र बाना सहित अनेक इनेलो नेता उपस्थित थे।

Post a Comment