सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

हुड्डा का विश्वास केवल एक क्षेत्र के विकास करनें में है:अजय चौटाला

30 दिसंबर 2009
ऐलनाबाद/सिरसा(सिटीकिंग) मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पूरे प्रदेश के लिए नहीं बल्कि एक क्षेत्र विशेष के लिए काम करने में विश्वास करते हैं। यही कारण है कि ऐलनाबाद तो क्या पूरे सिरसा क्षेत्र की जनता के साथ पिछले पांच वर्षों से सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। विकास कार्यों के लिए आवंटन राशि व नौकरियां देने के मामले में कांग्रेस सरकार केवल एक जिले विशेष पर फोकस किए हुए है। यह बात इनेलो के प्रधान महासचिव व डबवाली क्षेत्र से विधायक अजय सिंह चौटाला ने कही। वे चुनाव जनसंपर्क अभियान के दौरान ऐलनाबाद के गांवों में जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। प्रधान महासचिव ने कहा कि जो मुख्यमंत्री जनता को पीने का पानी तक उपलब्ध नहीं करवा सकता, उसे यहां की जनता से वोट मांगने का अधिकार नहीं है। उन्होंने कांग्रेसी नेताओं को बहुरूपिए की संज्ञा देते हुए कहा कि हुड्डा सरकार ने पिछले पांच वर्षों के शासनकाल में इस क्षेत्र के लिए कोई काम नहीं किया और अब उपचुनाव को देखकर मुख्यमंत्री व अन्य कांग्रेसी नेता झूठे वायदे कर उनके वोट लेना चाह रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस मुख्यमंत्री ने पिछले शासनकाल में यहां के लोगों के काम नहीं किए, उनसे भविष्य में क्या उम्मीद की जा सकती है। जय सिंह चौटाला ने कहा कि बेरोजगारी की समस्या घटने की बजाय बढ़ती जा रही है और जो थोड़ी बहुत नौकरियां दी जा रही हैं वे केवल रोहतक के युवाओं को मिल रही हैं और बाकी जिलों के लाखों युवक सरकार का मुंह ताक रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने कल ही चंडीगढ़ में पुलिस इंस्पेक्टरों की भर्ती किए जाने वाले युवकों की सूची जारी की है जो केवल रोहतक जिले के ही हैं। इससे पहले भी वे अनेक लिस्टें जारी कर चुके हैं जिनमें पूरी तरह से भाई-भतीजाबाद व क्षेत्रवाद हावी रहा। उन्होंने कहा कि ऐलनाबाद तो क्या पूरे जिले के युवाओं की नौकरियों में अनदेखी की जा रही है।न्होंने कहा कि ऐलनाबाद की जनता मुख्यमंत्री की कार्यप्रणाली से पूरी तरह से वाकिफ हो चुकी है और अब उनकी बातों में आने की बजाय 20 जनवरी को मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व कांग्रेसी प्रत्याशी को सबक सीखाएगी।जय सिंह चौटाला ने जनता को नववर्ष की शुभकामनाएं दी और 2 जनवरी को ऐलनाबाद में होने वाली इनेलो की रैली के लिए क्षेत्र की जनता को निमंत्रण दिया। आज अजय सिंह ने गांव उमेदपुरा, मैहणाखेड़ा, चिलकनी ढाब, भुरटवाली, पोहड़का, कुंथला, मुसली, छोटी मंमेरा खुर्द, बड़ी मंमेरा खुर्द, मिठी सुरेंरां, खारी सुरेंरां आदि गांवों का दौरा किया। दौरे में उनके साथ पूर्व विधायक भागीराम, मोहनलाल झोरड़, अभय सिंह खोड, विजय सिंह खोड सुभाष चैयरमेन, मदनशर्मा, पवन बढ़ला, होशियार सिंह खोड सहित अन्य इनेलो नेता उपस्थित थे।

Post a Comment