सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

अभय चौटाला ने किया ऐलनाबाद क्षेत्र का तुफानी दौरा

सिरसा(विज्ञप्ति) पूर्व विधायक व जिला परिषद अध्यक्ष अभय चौटाला ने आज अपने जनसम्पर्क अभियान के तहत दूसरे दिन ऐलनाबाद हलका के गांव ठोबरियां, तलवाड़ा, मौजू की ढाणी, बेहरवाला, धौलपालिया, नीमलां, कांशी का वास, ढाणी शेरां, कर्मशाना, मिठनपुरा, किशनपुरा सहित एक दर्जन से अधिक गांवों में जाकर जनता से रूबरू हुए और उनकी समस्याओं को जानकर जिला परिषद के अध्यक्ष होने के नाते मौके पर ही उनका निपटारा किया। गांवों में पहुंचने पर श्री चौटाला का ग्रामीणों ने फूल-मालाएं डालकर उनका जोरदार स्वागत किया और श्री चौटाला ने भी गांववासियों का कुशलक्षेम जाना। इस अवसर पर गांववासियों को संबोधित करते हुए श्री चौटाला ने कहा कि वह ऐलनाबाद के लोगों की समस्याओं से भलीभांति से परिचित है और समय आने पर वह इन समस्याओं को प्राथमिकता के तौर पर हल करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि उनका पूरा परिवार ऐलनाबाद से विशेष रूप से लगाव रखता है और यहां के लोगों से उनका पारिवारिक रिश्ता है और जब भी यहां के लोगों को मेरी जरूरत पड़ेगी तो मैं हर समय उनके सुख-दुख में शामिल होता रहूंगा। मुख्यमंत्री हुड्डा पर हलका ऐलनाबाद की अनदेखी का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल के कांग्रेस के शासन में ऐलनाबाद में एक भी विकास का काम नहीं हुआ है जिससे यह हलका शिक्षा व अन्य क्षेत्रों में पिछड़ा हुआ है। खेलरत्न ने कहा कि हम सत्ता के भूखे नहीं है क्योंकि हमने कई बार हरियाणा में राज किया है लेकिन आज भी हमारा परिवार किसानों, गरीबों व कमेरे वर्ग के लोगों के हकों के लिए लड़ाई लड़ रहा है जिसमें आप सबका सहयोग आवश्यक है। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को सावधान करते हुए कहा कि आपके पास चुनावों के समय कांग्रेसी लोग आपके पास वोट मांगने आएंगे तब आप उनसे पूछना है कि उन्होंने ऐलनाबाद की जनता के लिए क्या विकास के काम किए है और बिजली-पानी का कितना प्रबंध किया है। इस अवसर उनके साथ रानियां के विधायक कृष्ण कम्बोज, पूर्व मंत्री भागी राम, अभय सिंह खोड, अशोक ब्यूटी, विनोद बैनीवाल, महावीर बागड़ी, मोहन लाल झोरड़, राज कुमार कसवां, राम कुमार रूडला, राम कुमार नैन, धर्मवीर नैन, अमरजीत कौर मान सहित अनेक इनेलो पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Post a Comment