सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

ऐलनाबाद विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने हेतू अधिकारियों की ड्यूटी जारी

28 दिसम्बर 2009
सिरसा(लोकसंपर्क) जिला में पडऩे वाले 46-ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र के चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए जिलाधीश ने आपराधिक कोड प्रक्रिया की धारा-20 (1)और 23 (2)-1973 का प्रयोग करते हुए पूरे क्षेत्र को 6 जोन व 13 सैक्टरों में बांटकर क्षेत्रीय अधिकारी और सैक्टर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इनके अलावा चार अधिकारियों की ड्यूटी रिजर्व में रखी गई है।
आदेशानुसार रानियां के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी डा. जितेंद्र अहलावत को क्षेत्रीय अधिकारी और घग्गर डिवीजन के उपमंडल अभियंता श्री दलीप सिंह व बलवंत राम उपमंडल अभियंता रोड़ी डिवीजन को माधोसिघाना, मल्लेकां, कोटली, केसूपुरा, उमेदपुरा व मैहनाखेड़ा गांव के मतदान केंद्रों के लिए सैक्टर ऑफिसर बनाया गया है। डा. जितेंद्र अहलावत का मोबाईल नंबर 94162-67964 तथा श्री दलीप सिंह उपमंडल अभियंता घग्घर डिवीजन का मोबाइल नंबर 94162-88857 है। बलवंत राम उपमंडल अभियंता का मोबाइल नंबर 94165-45272 है। बलवंत सिंह को चिलकनी ढाब, भुर्टवाला, कुम्थल, मुसली, ममेरा कलां, ममेरा खुर्द, पोहड़का गांव के मतदान केंद्रों का सैक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है।
आदेश के अनुसार नगर पालिका ऐलनाबाद के सचिव दौलतराम को ऐलनाबाद नगरपालिका क्षेत्र के अंतर्गत पडऩे वाले मतदान केंद्रों का जोनल ऑफिसर लगाया गया है इनका मोबाइल नंबर 98961-31136 है। नगरपालिका क्षेत्र में जनस्वास्थ्य विभाग के उपमंडल अभियंता श्री आर.के शर्मा व हरियाणा राज्य कृषि वितरण बोर्ड के उपमंडल अभियंता श्री राजेंद्र कटोच को सैक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है। श्री आर.के शर्मा का मोबाइल नंबर 92153-41581 तथा श्री राजेंद्र कटोच का मोबाइल नंबर 98120-71490 है।
विधानसभा क्षेत्र के गांव कुत्ताबढ़, रत्ताखेड़ा, हमायुखेड़ा, शेखुखेड़ा, पट्टीकृपाल, मौजूखेड़ा, बुढ़ी मेढ़ी, प्रताप नगर, अमृतसर, मिर्जापुर, ठोबरिया, ढाणी संता सिंह, थेहड़ मिर्जापुर के मतदान केंद्रों के लिए रानियां के तहसीलदार श्री मतुराम को जोनल अधिकारी लगाया गया है। इसी प्रकार से इन गांवों में पंचायती राज डबवाली के उपमंडल अभियंता श्री एस.के बिश्रोई तथा नहराणा डिवीजन के उपमंडल अभियंता श्री टेक चंद को सैक्टर अधिकारी लगाया गया है। जोनल ऑफिसर श्री मतुराम का मोबाइल नंबर 99961-17208 है। सैक्टर अधिकारी श्री एस.के बिश्रोई का मोबाइल नंबर 99964-73719 तथा श्री टेकचंद का मोबाइल नंबर 94163-35928 है।
जिलाधीश के आदेशानुसार विधानसभा क्षेत्र के गांव निमला, धोलपालिया, बीरुवाला खुर्द, ढाणी मौजूवाली, तलवाड़ा खुर्द, ढाणी लखजी, काशीराम का बास, मि_ी सुरेरां, खारी सुरेरा, किशनपुरा, मिठनपुरा, ढाणी शेरा तथा कर्मशाना गांव के मतदान केंद्रों के लिए खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी ओढ़ा श्री अशोक कुमार को जोनल अधिकारी लगाया गया है। इन गांवों में काडा के उपमंडल अभियंता श्री के.एस नरवारा तथा रोड़ी डिवीजन के कार्यकारी अभियंता श्री सुभाष चंद्र को सैक्टर अधिकारी लगाया गया है। श्री अशोक कुमार का मोबाइल नंबर 98131-95795 है। काडा के उपमंडल अभियंता श्री के.एस नरवारा का मोबाइल नंबर 94665-66567 व रोड़ी डिवीजन के उपमंडल अभियंता श्री सुभाष चंद्र का दूरभाष नंबर 01666-220426 है।
विधानसभा के अंतर्गत आने वाले अरनियांवाली, निर्बान, बकरियांवाली, गुडिय़ाखेड़ा, बरुवाली, ढूकड़ा, रंधावा, रुपाना, दड़बा खुर्द, दड़बा कलां, माखोसरान, नाथूसरी कलां, तरकांवाली, लुदेसर, रुपावास, रायपुर, बरासरी, जमाल, कुतियाना और जोरिया गांव के मतदान केंद्रों के लिए डबवाली खंड के विकास एवं पंचायत अधिकारी श्री राम सिंह को जोनल अधिकारी नियुक्त किया गया है इनका मोबाइल नंबर 94163-12059 है। इसी तरह से इन गांवों के मतदान केंद्रों के लिए जनस्वास्थ्य विभाग के उपमंडल अभियंता श्री मनीराम, पंचायती राज के उपमंडल अभियंता श्री पेशल कुमार, जिला उद्यान अधिकारी श्री आत्म प्रकाश को सैक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है। श्री मनीराम का मोबाइल नंबर 94167-80565, श्री पेशल कुमार का मोबाइल नंबर 94164-98853 तथा श्री आत्म प्रकाश का मोबाइल नंबर 98963-46632 है।
इसी प्रकार से शाहपुरिया, शकरमंदोरी, गंजारुपाना, रुपाना बिश्रोईया, चाहरवाला, जोगीवाला, रामपुरा बागडिय़ा, कागदाना, कुम्हारिया, जसानियां, हंजीरा, गिगोरानी, रामपुरा ढिल्लो, हंजीरा, गुसाईआना, खेड़ी तथा राजपुरा साहनी गांव के मतदान केंद्रों के लिए नाथूसरी चौपटा के उप तहसीलदार बलजीत सिंह को जोनल अधिकारी नियुक्त किया गया है जिनका मोबाइल नंबर 94162-70477 है। इन गांवों के मतदान केंद्रों के लिए जनस्वास्थ्य विभाग के उपमंडल अभियंता श्री हरिराम बागडिय़ा व नहराणा डिवीजन के उपमंडल अभियंता श्री दौलतराम को सैक्टर अधिकारी लगाया गया है। श्री हरिराम बागडिय़ा का मोबाइल नंबर 90505-04748 तथा दौलतराम उपमंडल अभियंता का मोबाइल नंबर 94160-22422 है।
आदेशो के अनुसार रानिया के नायब तहसीलदार बालमुकंद, ऐलनाबाद के नायब तहसीलदार जीवन सिंह, सिरसा सरप्लस के नायब तहसीलदार दलबीर सिंह तथा कालांवाली के नायब तहसीलदार ओमप्रकाश की नियुक्ति रिजर्व अधिकारियों के लिए की गई है।

Post a Comment