सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

विकलांग व्यक्तियों का आदर व सत्कार करना चाहिए: ख्यालिया

सिरसा(लोकसंपर्क) विकलांग व्यक्तियों को परिवार के सामान समझकर उनका आदर सत्कार करना चाहिए और उनका आत्मबल बढ़ाना चाहिए। यह बात जिला उपायुक्त युद्धवीर सिंह ख्यालिया ने आज स्थानीय जाट धर्मशाला में हरियाणा विकलांग संघ द्वारा आयोजित विकलांग जागृति महासम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि विकलांगों के साथ मधुर व्यवहार करना चाहिए और उनका आत्मबल भी बढ़ाना चाहिए। विकलांगों के लिए प्रदेश सरकार ने विभिन्न योजनाओं को लागू किया है। श्री ख्यालिया ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा विकलांगों को मासिक पैंशन के अलावा छात्रवृति, बेरोजगारी भत्ता जैसी अन्य सुविधाएं उपलबध करवाई जा रही है। इन योजनाओं का अधिक से अधिक विकलांग व्यक्ति लाभ उठाए। इस अवसर पर रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन जिला उपायुक्त श्री युद्धवीर सिंह ख्यालिया ने किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है इससे बढ़कर कोई दान नहीं। विकलांग व्यक्तियों ने बड़े उत्साह के साथ रक्तदान करके रक्तदान के इतिहास में नया अध्याय जोड़ा है। इस अवसर पर शहरी ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेश मेहता, हरियाणा विकलांग संघ के अध्यक्ष बलजीत राज घणकस, रैडक्रास सचिव प्रद्युमन कुमार, डा. अश्वनी, डा. डी.पी.एस गिल,डा. वेद बैनीवाल, मास्टर बंसीलाल, राजकुमार प्राध्यापक, मुकेश शर्मा, संजीव शर्मा, नवीन, कमलजीत सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Post a Comment