सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

खेलों पर अनेक सुविधाएं होगी उपलब्ध:गोपाल कांड़ा

सिरसा(लोकसंपर्क) बचपन से ही बच्चों में खेलों का रुझान पैदा करने के लिए सिरसा शहर में शीघ्र ही एक वाटर पार्क की स्थापना की जाएगी जिसमें बच्चों के लिए पानी से संबंधित खेलों एवं मनोरंजन की सुविधाएं उपलब्ध होगी। सिरसा में बनने वाला यह वाटर पार्क हरियाणा का पहला पार्क होगा। यह घोषणा गृह, उद्योग एवं खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री गोपाल कांडा ने स्थानीय महाराजा अग्रसैन कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित एक समारोह में की। उन्होंने कहा कि वाटर पार्क के निर्माण के लिए प्रक्रिया शुरु कर दी गई है तथा पानी की खेलों तथा पानी से संबंधित मनोरंजन साधनों के विशेषज्ञ प्रशिक्षकों से विचार विमर्श किया जा रहा है। शीघ्र ही इस पार्क का सिरसा में शिलान्यास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सिरसा के विभिन्न स्कूलों के बच्चे इस पार्क में विभिन्न प्रकार के खेलों का प्रशिक्षण भी प्राप्त करेंगे ताकि बच्चों के बचपन से ही बच्चों की रुचि अनुसार खेलों की कौशलता को पहचाना जा सके। श्री कांडा ने कहा कि खेल विभाग द्वारा प्रदेश में 50 से भी अधिक खेल नर्सरी खोली जाएगी। वर्ष 2009 में अब तक 36 खेल नर्सरियां शुरु की जा चुकी है जबकि पहले इनकी संख्या केवल मात्र 20 थी। इसके साथ-साथ प्रदेश के विभिनन स्कूलों व महाविद्यालयों में खेल विग भी स्थापित की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में आधुनिक खेलों को बढ़ावा देने के साथ-साथ पारम्परिक खेलों का विकास किया जाएगा। प्रदेश में कब्ड्डी व कुश्ती जैसे ग्रामीण पारम्परिक खेलों के विकास हेतु अकेडमी खोली जाएगी जहां विशेषज्ञ प्रशिक्षित खिलाडिय़ों को तैयार कर पाएंगे। खेल मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय खेलों में पदक पाने वाले खिलाडिय़ों की ईनाम राशि को भी बढ़ाया गया है। इसके साथ-साथ प्रदेश का जो खिलाड़ी ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई करेगा उसे भी राज्य सरकार द्वारा 11 लाख रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। ग्रामीणों का खेलों में और अधिक रुझान पैदा करने के लिए एशियार्ड खेलों में हरियाणा के पदक विजेताओं के गांवों को आदर्श गांव भी बनाया जा रहा है। इतना ही नहीं अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को पुलिस में उच्च पदों पर भर्ती भी किया जा रहा है। सिरसा जिला के भी सरदार सिंह नामक हॉकी खिलाड़ी को हरियाणा पुलिस में डीएसपी लगाया गया है। इस समारोह में महाराजा अग्रसैन संस्था द्वारा रखी गई मांगों के बारे में उन्होंने कहा कि स्थानीय स्कूल में तीन नर्सरियां स्थापित की जाएगी। इसके साथ-साथ उन्होंने संस्था को स्कूल के लिए खेल संबंधी सुविधाएं बढ़ाने हेतु 5 लाख रुपए की राशि भी प्रदान की। उन्होंने अग्रसैन समाज के लोगों से अपील की कि वे एकजुट होकर महाराजा अग्रसैन के बताए समाज निर्माण के रास्ते पर चलकर समाज को सुढृढ बनाए ताकि राष्ट्र निर्माण में अग्रसैन समाज का महत्वपूर्ण योगदान हो सके। समारोह में प्रमुख समाजसेवी एवं कांग्रेस नेता श्री गोबिंद कांडा ने भी शिरकत की। इसके साथ-साथ समारोह में गृह मंत्री की पत्नी श्रीमती सरस्वती कांडा और श्री गोबिंद कांडा की धर्मपत्नी श्रीमती सरिता कांडा को शाल भेंटकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर श्री कुलवंत राय जिंदल प्रधान, श्री भागीरथ गुप्ता एडवोकेट, सूरज सैनी, अंजनी गोयल, तेज बंसल, श्री राधेश्याम गुप्ता, सचिव देव बंसल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। समारोह में स्कूल की प्राचार्य श्रीमती किरण राठौर ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और स्कूल की उपलब्धियों के बारे में प्रकाश डाला। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया।

Post a Comment