सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

दुनिया की सबसे खतरनाक नौकरी

03 जनवरी 2010
प्रस्तुति: अरूण गुप्ता
बैंकाकनौकरियां तरह-तरह की होती हैं। किसी में पसीना बहाना पड़ता है। किसी में दिमाग खपाना पड़ता है। लेकिन कुछ लोग ऐसी भी नौकरी करते हैं, जिसमें जान हर पल जोखिम में पड़ी रहती है। जैसे ये नौकरी..। थाइलैंड के चिडि़याघर में मगरमच्छ से कुश्ती को दुनिया की सबसे खतरनाक नौकरी में से एक माना जाता है। थाइलैंड की राजधानी बैंकाक में 1985 में चिडि़याघर की स्थापना की गई। तब से यहां पर मगरमच्छ के साथ कुश्ती के कारनामों को दिखाया जाता है। यहां पर दस हजार से ज्यादा मगरमच्छ हैं। करीब एक घंटे के इस कारनामे को दिखाने के दौरान पहलवान अपने सिर को चिडि़याघर के सबसे बड़े मगरमच्छ के मुंह में डाल देता है और अपने हाथों को जमीन पर टिका देते हैं लेकिन मगरमच्छ उन्हें निगलने का कोशिश नहीं करता। यही नहीं वह उसके जबड़ों को भी हाथ से खोल देता हैं और उसके बंद मुंह को भी पकड़ कर जमीन पर पटक देता है। इस कारनामे को देखकर लोग दांतों तले अंगुली दबा लेते हैं। इस कारनामे को दिखाने वाले 22 वर्षीय सामपहाप के मुताबिक इस कारनामे को दिखाने में खतरा तो होता है, लेकिन एक बार मगरमच्छ से दोस्ती हो जाए तो यह काम रोमांचकारी लगता है। सामपहान चेतावनी भी देते हैं कि यह खेल सिर्फ चिडि़याघर में ही अच्छे लगते हैं। कभी भी अपने आस-पास के जानवरों के साथ आप ऐसा दुस्साहस न करें। भले ही वह जानवर आपका पालतू क्यों न हो।

Post a Comment