सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

रक्तदान शिविर में 22 यूनिट रक्त एकत्रित

27 जनवरी 2010
सिरसा(सिटीकिंग)
गत दिवस गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में जिला के गांव जोधकां में भारत की जनवादी नौजवा सभा जिला सिरसा, आजाद युवा क्लब जोधकां तथा शिव शक्ति ब्लड बैंक, सिरसा के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए जनौस के इकाई प्रधान संदीप मईया ने बताया कि इस शिविर में कुल 22 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। उन्होंने कहा कि अत्यधिक ठंड के कारण ग्रामवासी शिविर में भाग नहीं ले सके जिसके चलते अपेक्षाकृत कम रक्तदान हुआ। शिविर के सफल संचालन में जनौस के राज्य सचिव दिनेश सिवाच, जिला प्रधान टोनी सागू, जिला उपप्रपधान जयराम, जिला सह-सचिव रूस्तम तथा क्लब के सदस्यों संदीप, सतीश, पवन, रवि तथा विजेन्द्र का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर जनौस के राज्य सचिव दिनेश सिवाच तथा सहसचिव रूस्तम सैनी ने अपने सम्बोधन में संयुक्त रूप से कहा कि गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन अवश्य होना चाहिए क्योंकि भारत की जनवादी नौजवान सभा एक बेहतर समाज की स्थापना में विश्वास व्यक्त करती है जिसमें लोकतंत्र के मायने असल में लोकतंत्र ही हो। जबकि वर्तमान समय में लोकतंत्र नाममात्र ही रह गया है जहां आम आदमी को बोलने का हक तो है परन्तु एक सीमा तक उसके बाद जलूस तथा धरनों पर गोलियां चला दी जाती हैं। उन्होंने जानकारी दी कि पिछले कुछ समय से हिसार सिरसा जिला में जनौस द्वारा आयोजित शिविरों में लगभग साढे तीन हजार यूनिट रक्त एकत्रित किया जा चुका है। शिविर के तत्पश्चात जनौस के स्थानीय सदस्यों ने एक बैठक का आयोजन किया जिसमें आगामी दिनों में जनौस की तरफ से रक्तदाताओं को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। इसके अतिरिक्त वर्ष 2010 हेतु जोधकां इकाई के प्रधान सचिव तथा सचिव मण्डल का चुनाव करवाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया।

Post a Comment