ऐलनाबाद उपचुनाव शांतिपूर्वक संपन्न-90 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मतदान
20 जनवरी 2010
सिरसा(लोकसंपर्क) आज 46-ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र का उपचुनाव बिल्कुल
शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। पूरे विधानसभा क्षेत्र में लगभग 90 प्रतिशत मतदाताओं ने मतों का प्रयोग किया। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ए श्रीनिवास ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में कुल सवा लाख से भी अधिक मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। उन्होंने बताया कि भारी ठंड के बावजूद मतदाताओं ने मतदान के प्रति उत्साह दिखाया। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा विधानसभा क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से सभी आवश्यक प्रबंध चाकचौबंद किए गए थे। सभी 142 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे मतदान शुरु हुआ। इससे पूर्व मतदान केंद्रों पर सैक्टर मैजिस्ट्रेट, पोलिंग एजेंट की उपस्थिति में मॉकपोल भी करवाया गया। सभी मतदान केंद्रों से ईवीएम पोलिंग पार्टियों द्वारा सुरक्षित रुप से लाकर स्थानीय पंचायत भवन में बने स्ट्रोग रुम में रखी गई जहां सुरक्षा के पूरे बंदोबस्त किए गए है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि स्ट्रांग रुम की सुरक्षा की जिम्मेवारी अर्धसैनिक बल, इंडो तिब्बत सीमा पुलिस को सौंपी गई है जिसके जवान 24 घंटे दिन-रात तैनात रहेंगे। उन्होंने बताया कि मतदान केंद्र की 300 मीटर की परिधि में आपराधिक दंड प्रक्रिया 1973 की धारा 144 का प्रयोग करते हुए पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों के इक_ा होने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस परिधि में कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार का घातक हथियार जैली, गंडासा, कृपाण, चाकू, कुल्हाड़ी, भाला, लाठी, साईकिल चैन अन्य प्रकार के हथियार लेकर नहीं चल सकता। उन्होंने बताया कि मतदान केंद्र के 500 मीटर की परिधि तक ज्वलनशील पदार्थ का प्रयोग नहीं किया जा सकेगा। यह आदेश आगामी 23 जनवरी यानी मतगणना की प्रक्रिया पूरी होने तक जारी रहेंगे। उन्होंने बताया कि पुलिस कर्मचारियों और चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को इन आदेशों से मुक्त रखा गया है। उन्होंने बताया कि दोपहर 12 बजे तक मतदान 54 प्रतिशत रहा। मतदान के पहले घंटे में सर्दी होने के कारण मतदान की प्रक्रिया थोड़ी धीमी रही उसके बाद भारी संख्या में लोग मतदान केंद्रों पर मतदान के लिए आए। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा आगामी 23 जनवरी को स्थानीय पंचायत भवन में मतगणना को मद्देनजर रखते हुए पूरे जिला में शराब की बिक्री व सेवन पर रोक लगा दी है। जिला में शराब की सभी दुकानें बंद रखी जाएगी और 23 जनवरी को किसी भी होटल, रेस्टरां, क्लबों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि 23 जनवरी को होने वाली मतगणना को सुचारु रुप से संपन्न करने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा स्थानीय पंचायत भवन में 22 जनवरी को दोपहर 1 बजे बैठक का आयोजन किया जाएगा जिसमें चुनाव लड़ रहे सभी प्रत्याशियों और उनके मतगणना एजेंट को आमंत्रित किया गया है जहां इस बैठक में उन्हें चुनाव आयोग के नियमों की जानकारी दी जाएगी ताकि मतगणना का कार्य भी सुचारु रुप से संपन्न हो सके।
सिरसा(लोकसंपर्क) आज 46-ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र का उपचुनाव बिल्कुल
