सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

फोन पर बम की धमकी, मुंबई पुलिस चौकस

07 जनवरी 2010
प्रस्तुति: इंडो-एशियन न्यूज सर्विस
मुंबई। मुंबई में बुधवार दोपहर बम विस्फोट की धमकी के बाद छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (सीएसटी) और अन्य संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। बुधवार सुबह करीब 7.30 बजे एक अज्ञात व्यक्ति ने मुंबई पुलिस नियंत्रण कक्ष में फोन करके कम से कम छह स्थानों पर बम विस्फोट की धमकी दी। अधिकारियों ने कहा कि फोन करने वाले ने दोपहर में छह स्थानों को विस्फोट से उड़ाने की धमकी दी। उसने विस्फोट के निशानों की जानकारी नहीं दी। विश्व धरोहर इमारत घोषित सीएसटी स्टेशन पर रेलवे और सुरक्षा अधिकारी सतर्क हो गए और वहां सुरक्षा कड़ी कर दी गई। इस घटना की पुष्टि करते हुए केंद्रीय रेलवे के आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया, "हमने घोषणाएं करने, जासूसी कुत्तों और पर्याप्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती जैसे सभी ऐहतियाती उपाय कर रहे हैं।" उन्होंने कहा कि रोजाना मध्य रेल की सेवाओं का लाभ उठाने वाले 30 लाख लोगों के बीच कोई घबराहट नहीं है। सीएसटी के अलावा प्रभादेवी में सिद्धि विनायक मंदिर, कुछ पांच सितारा होटलों, चर्चगेट और दादर रेलवे स्टेशनों पर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई।

Post a Comment