चीन: जहां-तहां थूका तो मकान छोड़ना पड़ेगा
08 जनवरी 2010
न छोड़ना पड सकता है। समृद्ध माने जाने वाले दक्षिणी प्रांत गुआंगझाओ के भूमि एवं आवास प्रबन्धन विभाग की नयी योजना के मुताबिक सार्वजनिक स्थलों पर कूडा-करकट फैलाने, ज्यादा शोर मचाने, जुआ खेलने समेत 20 बुरी आदत वाले लोगों को सरकारी मकान की सुविधा छोडने का दंड भुगतना पडेगा। योजना के मुताबिक यह आकलन अंकों के आधार पर होगा। सार्वजनिक स्थल पर पहली बार थूकते हुए पकडे जाने पर तीन अंक, कचरा फेंकने पर पांच अंक, ऊपरी मंजिल से गंदगी फेंकने पर सात अंक और लगातार तीन माह तक किराया न अदा करने पर सर्वाधिक 20 अंकों का दंड लगेगा। यदि किसी व्यक्ति पर 20 अंकों का दंड लग गया तो उससे जबरन मकान खाली करवा लिया जाएगा। सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद चीन में सार्वजनिक स्थानों पर थूकने की समस्या आम है। विभाग की वेबसाइट पर कहा गया है कि यह विचार हांगकांग से लिया गया है। लोगों ने वेबसाइट पर चीन सरकार के इस कदम का विरोध करते हुए कहा है कि यह गरीबों के साथ भेदभाव है क्योंकि हांगकांग में लोग अपेक्षाकृत सुशिक्षित और सभ्य है जबकि हमारे देश की स्थिति में काफी फर्क है। चीन का यह विभाग इस योजना पर जनता के विचार आमंत्रित कर रहा है।
प्रस्तुति: रॉयटर्स
पेईचिंग। चीन में सार्वजनिक स्थानों पर थूकने की बुरी आदत वालों को सरकारी मका