सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

वीरू और धोनी के निशाने पर नए रिकॉर्ड रहेंगे

03 जनवरी 2009
नई दिल्ली(वार्ता) बांग्लादेश के ढाका में भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच चार जनवरी से शुरू हो रही त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला में भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी और विस्फोटक बल्लेबाज वीरेन्द्र सेहवाग के निशाने पर नए रिकॉर्ड रहेंगे। कप्तान धोनी इस त्रिकोणीय श्रृंखला में यदि भारत को फाइनल में पहुंचा देते हैं तो वह सचिन तेंदुलकर और कपिल देव को पीछे छोड़कर सर्वाधिक मैचों में कप्तानी करने वाले चौथे भारतीय बन जाएंगे। सेहवाग को अपने 7000 एकदिवसीय रन पूरे करने के लिए अब सिर्फ 66 रन की जरूरत है जबकि युवराज सिंह टूर्नामेंट के पांचो मैच खेलने के साथ ही अपने 250 एकदिवसीय पूरे कर सकते हैं। ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह और तेज गेंदबाज जहीर खान के बीच इस टूर्नामेंट में एक दूसरे से आगे निकलने के लिए जबर्दस्त होड़ रहेगी। कप्तान धोनी अबतक 70 एकदिवसीय में भारत की कप्तानी कर चुके हैं जिनमें से उन्होंने 39 जीते हैं और 24 हारे हैं। उनके पास इस टूर्नामेंट के दौरान सचिन और कपिल को पीछे छोड़ने का मौका रहेगा। सचिन ने अपनी कप्तानी में 73 मैचों में 23 जीते थे और 43 हारे थे जबकि कपिल ने 74 मैचों में 39 जीते थे और 33 हारे थे। फाइनल में पहुंचने की स्थिति में धोनी के मैचों की संख्या 75 हो जाएगी और फिर उनसे आगे राहुल द्रविड़ (79 मैच), सौरव गांगुली (147 मैच) तथा मोहम्मद अजहरुद्दीन (174 मैच) रहेंगे। धोनी के इस समय 154 एकदिवसीय मैचों से 5133 रन हैं और इस टूर्नामेंट के दौरान उनके पास पूर्व कप्तान अजय जडेजा (196 मैच, 5359 रन) को भी पीछे छोड़ने का मौका रहेगा। विस्फोटक सलामी बल्लेबाज सेहवाग को एकदिवसीय में 7000 रन पूरे करने वाला छठा भारतीय बनने के लिए सिर्फ 66 रन की जरूरत है। उनके अबतक 216 मैचों में 34.32 के औसत के साथ 6934 रन हैं जिनमें 12 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं। भारत में अबतक सचिन, गांगुली, द्रविड़, अजहरुद्दीन और युवराज ही 7000 एकदिवसीय रन पूरे कर पाए हैं। युवराज के पास इस श्रृंखला में 250 एकदिवसीय मैच पूरे करने का मौका रहेगा। हालांकि उनकी उंगली में चोट है लेकिन भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें इस उम्मीद के साथ टीम में शामिल कर लिया था कि उनकी चोट टूर्नामेंट शुरू होने तक ठीक हो जाएगी। भारत को अपना पहला मैच पांच जनवरी को श्रीलंका से खेलना है। युवराज अबतक 245 एकदिवसीय में 37.36 के औसत से 7249 रन बना चुके हैं। यदि वह अपने 250 एकदिवसीय पूरे कर लेते हैं तो वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले छठे भारतीय बन जाएंगे। भारत में अबतक सचिन (440 मैच), द्रविड़ (339), अजहर (334), गांगुली (311) और अनिल कुंबले (271) ने एकदिवसीय में 250 या उससे ज्यादा मैच खेले हैं। इस टूर्नामेंट के दौरान भज्जी और जहीर के बीच एक दूसरे से आगे निकलने के लिए जबर्दस्त होड़ रहेगी। जहीर ने जहां अबतक 167 मैचों में 232 विकेट लिए हैं वहीं भज्जी 206 मैचों में 233 विकेट हासिल कर चुके हैं। इन दोनों की होड़ में चाहे कोई भी आगे निकले लेकिन इन दोनों प्रमुख गेंदबाजों का प्रदर्शन भारत की टूर्नामेंट में खिताबी उम्मीदों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा।

Post a Comment