टाईपराईटर लयूड बन रहा है-नशेबाजों की पसंद
29 जनवरी 2010
प्रस्तुति: प्रैसवार्ता
चंडीगढ़। सिटीब्यूटीफुल चंडीगढ़ में टाईपराईटर लयूड तथा थीनर इत्यादि नशेडिय़ों में काफी लोकप्रियता हासिल कर रहा है। लयूड में कुछ ऐसे तत्व होते हैं-जिनके प्रयोग से व्यक्ति कुछ समय के लिए नशे में रहता है। ''प्रैसवार्ता" को चिकित्सकों द्वारा उपलब्ध करवाई गई जानकारी के अनुसार उस पदार्थ के नियमित सेवन से व्यक्ति डिपरेशन में चला जाता है-जबकि लम्बे समय तक सेवन के परिणाम स्वरूप दिमाग, जिगर व गुर्दे को क्षति पहुंचती है। विकास नामक गैर सरकारी संस्था, जोकि आर्ट ऑफ लीविंग अन्तर्राष्ट्रीय संस्था का हिस्सा है, ने अपने पंजाब-चंडीगढ़ चैप्टर के प्रधान श्री अशोक खन्ना बगौरा ने जनहित याचिका दायर करके पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट से लयूड की बिक्री पर तुरंत प्रतिबंध लगाने तथा बाजार में मौजूद स्टॉक को नष्ट करने की मांग की है। माननीय उच्च न्यायालय ने जनहित याचिका में दर्ज विवरण का गंभीरता से नोटिस लेते हुए 25 मार्च 2010 के लिए चंडीगढ़ प्रशासन के गृह, स्वास्थ्य विभाग के सचिव, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय व उपायुक्त चंडीगढ़ को नोटिस जारी कर याचिका में उठाये गये मुद्दों पर जवाब मांगा है।