सिटीकिंग परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है। सिटीकिंग परिवार आपका अपना परिवार है इसमें आप अपनी गजलें, कविताएं, लेख, समाचार नि:शुल्क प्रकाशित करवा सकते है तथा विज्ञापन का प्रचार कम से कम शुल्क में संपूर्ण विश्व में करवा सकते है। हर प्रकार के लेख, गजलें, कविताएं, समाचार, विज्ञापन प्रकाशित करवाने हेतु आप 098126-19292 पर संपर्क करे सकते है।

BREAKING NEWS:

रूद्राभिषेक उन्नीसवें दिन भी जारी

22 जनवरी 2010 सिरसा(सिटीकिंग) आज नगर के भादरा तालाब के पास स्थि डेरा बाबा अलखिया में शिव शक्ति यज्ञ समिति द्वारा नव वर्ष के उपलक्ष्य में भगवान शंकर की प्रसन्नता एवं विश्व कल्याण हेतु आयोजित नमक-चमक के द्वारा रूद्राभिषेक के आज उन्नीसवें दिन जारी रहा। आज के मुख्य यजमान के रूप में प्रमुख समाजसेवक रवि भाटिया, उनकी धर्मपत्नी राजबाला तथा नवदीप मदान, भारत भूषण, युधिष्ठर सिंगला, मुकेश अग्रवाल, मेघराज गर्ग सरदूलगढ़ तथा का. जयकिशन ने जल दूध के द्वारा अभिषेक किया। इस अवसर पर विशेष रूप से आए हुए मोहन लाल शास्त्री ने रूद्राभिषेक का महत्व बताते हुए कहा कि गन्ने के रस के द्वारा अभिषेक करने से दुख और दारिद्रता दूर होती है तथा घी से रूद्राभिषेक करने से पूर्व जन्म के दोष दूर होते हंै। सरसों के तेल से अभिषेक करने से दुश्मन का विनाश होता है। यज्ञ के आचार्य मोहन लाल शास्त्री ने बताया कि माघ मास का महीना भगवान शंकर को अति प्रिय है। इस दौरान जो व्यक्ति भगवान शंकर की पूजा-अर्चना करता है उसे विशेष फल की प्राप्ति होती है। उन्होंने बताया कि इस यज्ञ की पूर्ण आहुति 24 दिसम्बर को प्रात: 10 बजे दी जाएगी जिसमें श्री गंगानगर से विशेष से रूप आए गायत्री महाउपासक वैद्य रामेश्वर दत्त द्वारा सत्संग प्रवचन किया जाएगा तथा इस अवसर पर विशाल भण्डारे का भी आयोजन किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि समिति द्वारा पूर्व में 25 दिसम्बर को पूर्ण आहुति का कार्यक्रम मनाया गया था परन्तु विशेषज्ञों के अनुसार सोमवार को अग्नि का वास नहीं बनता जिसके चलते यज्ञ की पूर्ण आहुति रविवार 24 जनवरी को दी जाएगी। पं. विजय शर्मा ने सभी धर्मप्रेमी सज्जनों से इस अवसर पर अधिक-से-अधिक संख्या में पहुँचने का आह्वान किया है।

Post a Comment